पैम्पेर्स प्रीमियम केयर पैन्ट्स – इस्तेमाल के बाद समीक्षा

2242
User Rating
(0 राय)
READ BY
Pampers Premium Care Pants - Used and Reviewed
Pampers Premium Care Pants - Used and Reviewed
Photo Credit: Mom's Cuddle
Read this article in English
यह लेख English में पढ़ें।
समीक्षा
3.9 / 5 समीक्षक की रेटिंग
{{ reviewsOverall }} / 5 (0 राय) उपभोक्ता की रेटिंग
अमेज़न से खरीदेंप्रमुख विक्रेता
क्या इसे खरीदना चाहिए?अपना अनुभव बाँटे।
फायदे
  1. इसकी पैकिंग बहुत ही साधारण है।
  2. यह डायपर कपास की तरह नरम हैं।
  3. 3 अवशोषण चैनल सराहनीय हैं।
  4. कपास और मैजिक जैल मिश्रित नहीं हैं।
  5. लचीली इलास्टिक पट्टी एवं बढ़िया फिटिंग।
  6. डायपर में कागज की सुरक्षा परत दी गई है
  7. गंदे डायपर को बांधने के लिए लगाई गई टेप गई है।
नुकसान
  1. पैकिंग बहुत टाइट है।
  2. डायपर गीले होने के बाद भारी हो जाता है।
  3. प्रति डायपर कीमत बहुत ज्यादा है।
सामान का निष्कर्ष
पैम्पेर्स प्रीमियम केयर पैन्ट्स में कुछ चीजें बेहद अच्छी और नई हैं, जैसे कि कागज की सुरक्षा परत, अवशोषण चैनल, गंदे डायपर को बांधने के लिए इस्तेमाल में आने वाली टेप, एवं गीलेपन का सूचक। लेकिन, वही इसकी ज्यादा कीमत एवं गीला होना पर बढ़ा हुआ वजन, इस डायपर के कुछ नकारात्मक पहलु भी हैं। आपको यह डायपर लेना चाहिए या नहीं, इसके लिए आप हमारी पूरी समीक्षा पढ़ें।
पैकिंग
उपयोग में आसानी
आरामदेह
अवशोषण
त्वचा के अनुकूल
आकार
पैसा वसूल
मूल्य

अपनी बेबी डायपर समीक्षा की श्रृंखला में हम इससे पहले हिमालया टोटल केयर बेबी पैन्ट्स, हग्गीस वंडर पैन्ट्स, पैम्पर्स बेबी ड्राई पैन्ट्स, पतंजलि शिशु केयर डायपर एवं मैमी पोको पैन्ट्स स्टैंडर्ड की समीक्षा कर चुकें हैं। जैसा कि हम अपने पिछले कई लेखों मे इस विषय पर बात कर चुकें हैं कि डायपर एक ऐसी चीज हैं, जो शिशु के पहले दो से तीन साल तक तकरीबन सभी माता-पिता इस्तेमाल करते हैं और यह एक नियमित खर्चा है। इसलिए, आप हमेशा चाहेंगे कि ऐसा डायपर ख़रीदा जाए, जो न केवल शिशु की त्वचा के लिए ठीक हो, बल्कि आपके मासिक बजट पर भी ज्यादा असर न डाले। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए, आज हम पैम्पेर्स प्रीमियम केयर पैन्ट्स की समीक्षा करेंगे।

चीजें जो मुझे पैम्पेर्स प्रीमियम केयर पैन्ट्स में अच्छी लगी

पैकिंग

हमेशा की तरह, हम अपनी समीक्षा की शुरुआत पैकिंग से करेंगे। इसकी पैकिंग बहुत ही साधारण है। बाहरी पैकिंग के लिए बहुत ही हल्के रंगों का इस्तेमाल किया गया है।

Pampers Premium Care Pants - Used and Reviewed
Pampers Premium Care Pants – Used and Reviewed

पैकिंग के सामने और पीछे की तरफ बहुत ही खूबसूरत तरीके से पैम्पेर्स प्रीमियम केयर पैन्ट्स की ब्रांडिंग की गई है।

Pampers Premium Care Pants - Used and Reviewed
Pampers Premium Care Pants – Used and Reviewed

पैकिंग के सामने की तरफ, ऊपर की ओर आपको प्रीमियम केयर का लोगो मिल जाएगा।

जिन चीजों के लिए पैम्पेर्स प्रीमियम केयर पैन्ट्स जाना जाता है, उन सब चीजों को इसकी पैकिंग पर दर्शाया गया है।

Pampers Premium Care Pants - Used and Reviewed
Pampers Premium Care Pants – Used and Reviewed

जैसे कि डायपर का साइज, निर्धारित वजन, पैकिंग में डायपरों की संख्या, हवा के आने-जाने के लिए चैनल, डायपर के गन्दा होने पर इसको बाँधने के लिए दी गई टेप, और सबसे महत्वपूर्ण – डायपर का नरम होना।

पैकिंग के ठीक ऊपर, हैंडल जैसी एक पॉलीथिन की पट्टी दी गई है।

Pampers Premium Care Pants - Used and Reviewed
Pampers Premium Care Pants – Used and Reviewed

जिससे इस डायपर की पैकिंग को आप एक थैले की तरह पकड़ सकते हैं।

बनावट

अब हम पैम्पेर्स प्रीमियम केयर पैन्ट्स की बनावट की बात करते हैं। इन डायपरों की बनावट बहुत ही मुलायम है।

Pampers Premium Care Pants - Used and Reviewed
Pampers Premium Care Pants – Used and Reviewed

डायपर बनाने के लिए इस्तेमाल किया गया कागज़ बहुत ही मुलायम और हल्का है।

Pampers Premium Care Pants - Used and Reviewed
Pampers Premium Care Pants – Used and Reviewed

डायपर के ऊपर बनाया गया डिज़ाइन बहुत ही खूबसूरत है। हल्के रंगों का इस्तेमाल करके बहुत सुन्दर आकृतियां बनाई गई हैं।

डायपर के अगले एवं पिछले हिस्से में फर्क करने के लिए, बहुत ही सुन्दर तरीके से “लेबल” का इस्तेमाल किया गया है।

Pampers Premium Care Pants - Used and Reviewed
Pampers Premium Care Pants – Used and Reviewed

डायपर के अगले हिस्से पर दिल की आकृति जैसा पैम्पेर्स प्रीमियम केयर पैन्ट्स का लोगो दिया गया है। ठीक इस लोगो के नीचे, “फ्रंट” लिखा गया है, जो डायपर के अगले हिस्से को दर्शाता है।

डायपर के पिछले हिस्से पर आपको डायपर का साइज मिल जाएगा। जैसा कि आप नीचे चित्र में भी देख सकते हैं।

Pampers Premium Care Pants - Used and Reviewed
Pampers Premium Care Pants – Used and Reviewed

मैंने जो डायपर ख़रीदा है, वह XL साइज में है, इसलिए मेरे द्वारा ख़रीदे गए डायपरों के पिछली ओर XL लिखा है।

3 अवशोषण चैनल

इससे पहले मैंने पैम्पर्स बेबी ड्राई पैन्ट्स की समीक्षा की थी। उस डायपर में भी मैंने 3 अतिरिक्त अवशोषण चैनल होने की बात की थी।

Pampers Premium Care Pants - Used and Reviewed
Pampers Premium Care Pants – Used and Reviewed

पैम्पेर्स प्रीमियम केयर पैन्ट्स में ही ठीक वैसे ही 3 अवशोषण चैनल हैं। इनकी वजह से इस डायपर में ज़्यादा गीलापन सोखने की क्षमता है।

Pampers Premium Care Pants - Used and Reviewed
Pampers Premium Care Pants – Used and Reviewed

यह जांचने के लिए, मैंने इस डायपर पर “खारे पानी से टेस्टिंग” करके देखी थी। इसके बारे में हम अपने लेख में आगे चलकर बात करेंगे।

रुई और मैजिक जैल दोनों अलग-अलग रखें गए हैं

ज्यादातर डायपरों में, मैजिक जैल और रुई दोनों को मिलाकर अंदरूनी सतह बनाई जाती है। मैजिक जैल जहाँ गीलेपन को सोखता है, वही रुई गीलेपन को त्वचा से दूर रखती है। इन दोनों का एक ही जगह पर होना, बच्चे को गीलेपन से पूरी तरह सुरक्षित रखने में रूकावट पैदा करता है।

लेकिन, पैम्पेर्स प्रीमियम केयर पैन्ट्स में, यह दोनों अलग-अलग हैं।

डायपर के अंदर, सबसे ऊपर आपको रुई से बनी सतह नज़र आती है।

Pampers Premium Care Pants - Used and Reviewed
Pampers Premium Care Pants – Used and Reviewed

रुई को एक कागज की परत पर चिपका कर, एक अलग सतह बनाई गई है।

जैसे ही मैंने इस परत को कैंची से काट कर देखा, तो पाया कि (3 अवशोषण चैनल) मैजिक जैल की परत इस कागज की परत के नीचे है।

Pampers Premium Care Pants - Used and Reviewed
Pampers Premium Care Pants – Used and Reviewed

जैसा कि आप ऊपर दिए चित्र में देख सकते हैं, एक तरफ कागज की परत है, जिस पर रुई चिपकाई गई है और दूसरी तरफ सफेद रंग के फूले हुए अवशोषण चैनल हैं।

लचीली इलास्टिक पट्टी एवं बढ़िया फिटिंग

पैम्पेर्स प्रीमियम केयर पैन्ट्स डायपरों में कमर के हिस्से में इस्तेमाल होने वाली इलास्टिक पट्टी बहुत लचीली है।

Pampers Premium Care Pants - Used and Reviewed
Pampers Premium Care Pants – Used and Reviewed

पैम्पेर्स प्रीमियम केयर पैन्ट्स डायपरों में कमर के हिस्से में इस्तेमाल होने वाली इलास्टिक पट्टी बहुत लचीली है।

Pampers Premium Care Pants - Used and Reviewed
Pampers Premium Care Pants – Used and Reviewed

मुझे यह कहने में कोई आपत्ति नहीं है कि इन डायपरों की इलास्टिक पट्टी उन सभी पैंट स्टाइल डायपरों से बढ़िया है, जिनका मैंने पहले इस्तेमाल किया था। इससे पहले मैंने जिन डायपरों का इस्तेमाल किया था, तकरीबन उन सभी में मुझे डायपर की पैकिंग पर लिखे आकार और डायपर के वास्तविक साइज में काफी फर्क लगा।

कागज की सुरक्षा परत

पैम्पेर्स प्रीमियम केयर पैन्ट्स में शिशु की टांगों के पास इस्तेमाल होने वाली इलास्टिक पट्टी के आसपास एक अन्य कागज की सुरक्षा परत दी गई है।

यही परत, पैम्पर्स बेबी ड्राई पैन्ट्स में भी थी। यह सुरक्षा परत शिशु के लिए बहुत मददगार होती है।

अक्सर देखा जाता है कि डायपर गीला होने के बाद भारी हो जाता है और नीचे की ओर लटक जाता है। जिससे डायपर में टांगों के आसपास लगाई गई इलास्टिक पट्टी बहुत टाइट हो जाती है। इससे शिशु को बहुत असुविधा होती है। कई बार शिशु को इस वजह से टांगों पर निशान भी पड़ जाते हैं।

लेकिन, क्योंकि पैम्पेर्स प्रीमियम केयर पैन्ट्स में यह सुरक्षा परत है, तो इससे शिशु की यह समस्या नहीं होती।

Pampers Premium Care Pants - Used and Reviewed
Pampers Premium Care Pants – Used and Reviewed

यहाँ हम आपको बताना चाहेंगे कि बहुत से लोग इस सुरक्षा परत को बाहर की तरफ निकालने की गलती करते हैं।

आपको ऐसा नहीं करना है। इसे बाहर की ओर रखने के बजाय, अंदर की ओर मोड़ना ज़्यादा बढ़िया है।

Pamper Premium Care Pants - Used and Reviewed
Pamper Premium Care Pants – Used and Reviewed

अगर इस पट्टी को अंदर की तरफ मोड़ कर रखा जाता है, तो डायपर के गीला होकर भारी होने पर भी, शिशु को टांगों के पास किसी तरह की कोई असुविधा महसूस नहीं होती।

आरामदायक और हवादार

पैम्पेर्स प्रीमियम केयर पैन्ट्स का डिज़ाइन बहुत ही हवादार और आरामदायक है। उच्चा गुणवत्ता वाले कागज की वजह से, शिशु को किसी तरह की परेशानी नहीं होती।

यह इतना मुलायम, आरामदायक और हवादार है कि इससे पहनने पर शिशु को न तो किसी तरह की कोई घुटन महसूस होती है और न ही शिशु की त्वचा को भी गीलेपन से कोई नुकसान होता है।

डायपर विभिन्न आकारों में उपलब्ध हैं

पैम्पेर्स प्रीमियम केयर पैन्ट्स विभिन्न आकारों और मात्रा संयोजनों में उपलब्ध हैं। आप जितना बड़ा पैक खरीदेंगे, उतनी ही पैसों की बचत होगी। इसे ऑनलाइन खरीदना ज्यादा बेहतर है क्योंकि ऑनलाइन आपको कई तरह के डिस्काउंट। साधारण शब्दों में कहा जाए, तो बड़ी पैकिंग खरीदना हर तरह से किफायती रहता है।

Pampers Premium Care Extra Large Size Diapers Pants (44 Count)

साथ ही, ऑनलाइन आर्डर करने पर आपको घर बैठे आपकी चीज मिल जाती है। आप कही आने-जाने के झंझट से भी बच जाते हैं।

गंदे डायपर को बांधने के लिए लगाई गई टेप

हम सभी जानते हैं कि जब डायपर गंद हो जाता है, तो इसे पूरी तरह से बाँध कर ही नष्ट करना चाहिए। लेकिन, इससे पहले मैंने जितने भी डायपर इस्तेमाल करके देखें हैं, उनमे से किसी में भी गंदे डायपर को सही तरीके से बांधने के लिए ऐसी कोई टेप नहीं दी गई थी।

Pampers Premium Care Pants - Used and Reviewed
Pampers Premium Care Pants – Used and Reviewed

पैम्पेर्स प्रीमियम केयर पैन्ट्स में एक टेप दी गई है, जो कि बहुत ही बढ़िया है।

Pampers Premium Care Pants - Used and Reviewed
Pampers Premium Care Pants – Used and Reviewed

डायपर के गन्दा होना पर, आप इस टेप का इस्तेमाल करके गंदे डायपर को अच्छे से बांध कर नष्ट कर सकते हैं।

गीलेपन को दर्शाने वाला सूचक

पैम्पेर्स प्रीमियम केयर पैन्ट्स में गीलेपन को दर्शाने के लिए एक सूचक दिया गया है, जो कि बहुत बढ़िया है।

यदि आप उपरोक्त चित्र देखें, तो आपको डायपर पर एक पीले रंग की रेखा दिखेगी।

Pampers Premium Care Pants - Used and Reviewed
Pampers Premium Care Pants – Used and Reviewed

यह पीली रेखा गीलेपन के सूचक की तरह काम करती है।

Pampers Premium Care Pants - Used and Reviewed
Pampers Premium Care Pants – Used and Reviewed

डायपर गीला होने के बाद, यह पीली रेखा नीले रंग में बदल जाती है। रंग का बदलना इस ओर इशारा करता है कि डायपर गीला हो चूका है और यही डायपर को बदलने का सही समय है।

पैम्पेर्स प्रीमियम केयर पैन्ट्स के बारे में विस्तृत जानकारी का वीडियो

पैम्पेर्स प्रीमियम केयर पैन्ट्स की टेस्टिंग

डायपर की अवशोषण क्षमता को जांचने के लिए, आपको थोड़े खारे पानी की जरूरत पड़ेगी। आमतौर पर आपको खारा पानी आजकल मिलता नहीं है।

लेकिन अगर आप चाहें, तो एक गिलास पानी में थोड़ा बैकिंग सोडा और नमक मिलाकर खारे पानी की नकल बना सकते हैं।

Pampers Premium Care Pants - Used and Reviewed
Pampers Premium Care Pants – Used and Reviewed

जैसे ही मैंने इस डायपर की अंदरूनी सतह पर खारा पानी डाला, मुझे परिणामों ने हैरान कर दिया था।

Pampers Premium Care Pants - Used and Reviewed
Pampers Premium Care Pants – Used and Reviewed

जैसे ही मैंने खारा पानी डायपर की अंदरूनी सतह पर डाला, डायपर ने कुछ ही सेकंडों में पूरा पानी सोख लिया।

Pampers Premium Care Pants - Used and Reviewed
Pampers Premium Care Pants – Used and Reviewed

जब डायपर गीला होने पर पानी को सोखता है, आपको इसके अवशोषण चैनल साफ रूप से दिखाई देने लगते हैं।

पैम्पेर्स प्रीमियम केयर पैन्ट्स की सुरक्षा परत की जाँच


चीजें जो मुझे पैम्पेर्स प्रीमियम केयर पैन्ट्स में अच्छी नहीं लगी

इसकी पैकिंग बहुत टाइट है

आपको पैकिंग बहुत ही ध्यान से खोलनी पड़ती है, क्योंकि थोड़ी से लापरवाही से पैकिंग के अंदर रखे गए डायपर फट सकते हैं। जब आप पहली बार पैकिंग देखते हैं, तो आपको ऐसा लगेगा जैसे कंपनी ने 30 डायपरों की पैकिंग में जबरदस्ती 36 डायपर पैक कर दिए हैं। आप जैसे ही पैकिंग खोलते हैं, कुछ डायपर अपने आप से बाहर गिर जाते हैं।

Pampers Premium Care Pants - Used and Reviewed
Pampers Premium Care Pants – Used and Reviewed

जब तक आप 8 से 10 डायपर इस्तेमाल नहीं कर लेते, आपको इसकी पैकिंग को किसी टेप इत्यादि से ही बंद करना पड़ता है ताकि इन पर धूल-मिट्टी न गिरे।

डायपर का वजन

अक्सर डायपर गीले होने के बाद भारी हो जाते हैं।

Pampers Premium Care Pants - Used and Reviewed
Pampers Premium Care Pants – Used and Reviewed

इस बात की पुष्टि के लिए, हमने पैम्पेर्स प्रीमियम केयर पैन्ट्स का गीले होने से पहले और बाद में वजन किया था।

Pampers Premium Care Pants - Used and Reviewed
Pampers Premium Care Pants – Used and Reviewed

ऊपर दिए गए चित्र में, आप देख सकते हैं कि यह डायपर गीला होने से पहले तकरीबन 29 ग्राम का था।

लेकिन, जैसे ही हमने इसे खारे पानी से टेस्ट किया तो कुछ ही मिनटों के बाद इसका वजन बढ़ गया।

Pampers Premium Care Pants - Used and Reviewed
Pampers Premium Care Pants – Used and Reviewed

लगभग 5 मिनट के बाद, पैम्पेर्स प्रीमियम केयर पैन्ट्स का वजन 170 ग्राम हो गया था। यह बात मुझे इस डायपर में अच्छी नहीं लगी।

प्रति डायपर कीमत बहुत ज्यादा है

पैम्पेर्स प्रीमियम केयर पैन्ट्स की प्रति डायपर कीमत बहुत ज्यादा है।

जहाँ आपको अन्य डायपरों की प्रति डायपर कीमत 15 से 20 रुपए पड़ती है, वही पैम्पेर्स प्रीमियम केयर पैन्ट्स के प्रति डायपर की कीमत बहुत ज्यादा है।

Pampers Premium Care Pants - Used and Reviewed
Pampers Premium Care Pants – Used and Reviewed

999 रुपए /36 (XL साइज) डायपर = 27 रुपए प्रति डायपर।

अगर आप दिन में 3 डायपर भी इस्तेमाल करते हैं, तो आपको महीने में कम-से-कम 90 डायपरों की जरूरत पड़ेगी। कुल मिलाकर, 27 x 90 = 2430 रुपए।

एक मध्यम वर्गीय परिवार के लिए यह बहुत ज्यादा है क्योंकि यह उनके मासिक बजट पर बहुत असर डालता है।

पैम्पेर्स प्रीमियम केयर पैन्ट्स की पूरी समीक्षा करने के बाद, हम कह सकते हैं कि यह वास्तव में प्रीमियम क्वालिटी के डायपर हैं। इनमें बहुत सी ऐसी चीजें हैं, जो बाजार में उपलब्ध अन्य डायपरों में नहीं है। इन डायपरों से शिशु की त्वचा को भी कोई नुकसान नहीं होता।

लेकिन, क्योंकि यह डायपर आम डायपरों से महंगे हैं और आपके मासिक बजट पर प्रभाव डालते हैं, तो इसे खरीदने का फैसला आपकी आर्थिक स्थिति पर निर्भर करता है। मेरा मानना है कि, ये डायपर एक मध्यम वर्गीय परिवार के लिए नहीं हैं।

पंपर्स प्रीमियम केयर पैंट डायपर बनाम अन्य ड्राई पैन्ट्स
MamyPoko Pants Extra Absorb Baby Diaper, Medium (Pack of 76)Papimo Baby Pants Diapers with Aloe Vera , Medium, 76 Count
पंपर्स प्रीमियम केयर पैंट डायपरमामीपोको पैंट एक्स्ट्रा
Huggies वंडर पैंट
हिमालय टोटल केयर बेबी पैंट
Supples डायपर पैंटपापिमो बेबी पैंट डायपर
बहु आकार






खुशबू



अवशोषण की क्षमता
अच्छाअच्छाऔसतऔसतअच्छाऔसत
रबर बैण्ड






गीलापन संकेतक



MamyPoko Pants Extra Absorb Baby Diaper, Medium (Pack of 76)Papimo Baby Pants Diapers with Aloe Vera , Medium, 76 Count
अन्य डायपरों की समीक्षा के वीडियो अवश्य देखें
पैम्पेर्स प्रीमियम केयर पैन्ट्स पर बेहतरीन डील

Do you need more help?

क्या आपको और मदद चाहिए?

  • Write a Review
  • Write a Comment
  • Ask a Question

User Rating

(0 राय)
लोगों के विचार आपका अनुभव कैसा रहा
क्रमबद्ध करें

सबसे पहले अपना अनुभव बाँटे।

Verified Review
{{{ review.rating_title }}}
{{{review.rating_comment | nl2br}}}

Show more
{{ pageNumber+1 }}
आपका अनुभव कैसा रहा

Your browser does not support images upload. Please choose a modern one

Important: Please consider uploading a proof of product with your review. It can be product photo or proof of purchase. Reviews with a verified proof of purchase have a verified user badge, leading to a great credibility and experience.

महत्वपूर्ण: कृपया अपनी समीक्षा के साथ उत्पाद का सबूत अपलोड करें। वह उत्पाद की फोटो या खरीद का प्रमाण हो सकता है।

Mom's Cuddle Comment Policy
Be kind to others. False language, promotions, personal attacks, and spam will be removed.
Ask questions if any, by visiting Ask a Question section.
टिप्पणी करने की नीति
दूसरों के प्रति उदार रहें, अभद्र भाषा का प्रयोग ना करें और किसी भी तरह का प्रचार ना करें।
यदि कोई प्रश्न हो तो, अपना प्रश्न पूछें सेक्शन पर जाएं।

Latest Questions