
- इस्तेमाल करते समय, आँखों में जाने पर भी आँसू नहीं आते।
- यह उत्पाद शैम्पू भी है और इससे शिशु को नहलाया भी जा सकता है।
- उत्पाद पैसे का पूरा मूल्य देता है।
- बहुत ज्यादा संवेदनशील त्वचा के लिए उपयुक्त नहीं है।
- इससे झाग बनाने में समय लगता है।
- तेल पूरी तरह से दूर नहीं होता।
जब से मेरी बेटी का जन्म हुआ है, मैं उसके लिए कोई भी उत्पाद खरीदने से पहले कई बार सोचती थी, खासकर उन उत्पादों के बारे जिनकी प्रतिष्ठा ज़्यादा अच्छी नहीं हैं। और मुझे लगता है कि हर माँ ऐसा ही सोचती होगी। ऐसा ही दुविधा मैं Johnson’s Top-to-Toe Baby Wash खरीदने से पहल थी।
इस उत्पाद से पहले मैंने कभी भी जॉनसन का कोई भी उत्पाद नहीं ख़रीदा था क्योंकि बाज़ार में ऐसी बहुत सी अफवाहें थी कि इसमें ऐसा रसायनों का इस्तेमाल किया जाता है जिनसे कैंसर होने का खतरा होता है। लेकिन काफी जाँच-पड़ताल करने के बाद मैंने जाना कि कंपनी ने अपने उत्पादों में उन सब रसायनों का इस्तेमाल करना बहुत पहले ही बंद कर दिया था। पूरी तरह से आश्वस्त होने के बाद ही मैंने इस उत्पाद को हरी झंडी दी। इसके इलावा मैंने अपनी कई महिला मित्रों से भी बात की और उनके मुताबिक भी इस कंपनी के उत्पादों को इस्तेमाल करने के बाद उन्होंने इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं देखा। इन सब जानकारियों के आधार पर ही मैंने अपनी बेटी के लिए इस कंपनी का अपना पहला उत्पाद ख़रीदा – जॉनसन टॉप-टू-टो बेबी वॉश.

चीजें जो मुझे इस उत्पाद में पसंद आई
इस उत्पाद के साथ मेरे शुरुआती अनुभव बहुत ही अच्छे रहे। इसे इस्तेमाल करने पर मेरी बेटी की आँखों में किसी तरह की कोई जलन नहीं हुई। चाहे इस शैम्पू की बोतल पर ऐसा कुछ नहीं लिखा हुआ था, पर यह शैम्पू एक नो-टीयर्स शैम्पू है। इस शैम्पू को अपनी बेटी पर इस्तेमाल करने से पहले, मैंने खुद इसको इस्तेमाल करके देखा था।
जरूर पढ़े – समीक्षा – चिक्को सॉफ्ट क्लीन्सिंग बेबी वाइप्स
इसको इस्तेमाल करने के बाद मुझे लगा कि इसकी झाग के आँखों में जाने के बाद भी इससे मेरी आँखों को कोई जलन नहीं हुई। मेरे हिसाब से यह एक बहुत ही बढ़िया बात है।

इस उत्पाद को खरीदने का दूसरा सबसे बेहतरीन फायदा यह है कि यह शैम्पू होने के साथ ही एक बॉडी- वाश का काम भी करता है अर्थात सिर धोने के अतिरिक्त, आप इससे अपने शिशु को नहला भी सकती हैं। इससे आपको अपने शिशु के लिए अलग से बॉडी-वाश खरीदने की कोई आवश्यकता नहीं है। अगर आप अपने शिशु के साथ कही यात्रा पर हैं, तो आप को दो अलग-अलग बोतलें उठाने की परेशानी से भी छुटकारा मिल जाता है। अगर मैं इस शैम्पू की तुलना चिक्को – नो-टीयर्स बेबी शैम्पू से करूँ, तो उस शैम्पू से मैं अपने शिशु को नहला नहीं सकती थी।
कीमत के मुकाबले में भी यह शैम्पू चिक्को – नो-टीयर्स बेबी शैम्पू से बेहतर है। इसकी 500 मिलीलीटर की बोतल का मूल्य सिर्फ 290/- है, जबकि समान मात्रा वाले चिक्को – नो-टीयर्स बेबी शैम्पू की बोतल 449/- की आती है। यह फर्क देख कर तो आप अवश्य ही इस उत्पाद को खरीदना चाहेंगी।
चीज़े जो मुझे इस उत्पाद में पसंद नहीं आई
अब बात करते हैं उन चीज़ों के बारे मैं जो मुझे इस उत्पाद में पसंद नहीं आई। सबसे पहले तो यह उत्पाद ज़रूरत से ज्यादा लगता है, अर्थात आपको शिशु को नहलाने के लिए इसकी काफी मात्रा लगानी पड़ती है। थोड़ा सा लगाने पर, और शिशु के शरीर को रगड़ने पर आप जान जाएँगी कि आपको और मात्रा में बॉडी-वाश लगाना पड़ेगा। और, इससे इस उत्पाद की खपत ज़रूरत से ज़्यादा हो जाती है।

यह उत्पाद उन शिशुओं के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं है जिनकी त्वचा बहुत ज्यादा संवेदनशील है और जिनको बहुत जल्दी एलर्जी हो जाती है। आपको ध्यान में रखना चाहिए कि वयस्कों की तरह, हर शिशु की त्वचा में भी फर्क होता है। मेरी बेटी की त्वचा भी बहुत सवेंदनशील है और उसको भी बहुत जल्दी एलर्जी हो जाती है। मेरी बेटी को तो इसके इस्तेमाल से कोई एलर्जी नहीं हुई, पर मैंने बहुत माताओं से ऐसी प्रतिक्रिया के बारे में सुना है। उनके मुताबिक इस उत्पाद ने उनके शिशु की सवेंदनशील त्वचा को बहुत ज्यादा रुखा बना दिया था। तो मेरा मानना यह है कि यह उत्पाद कैसे प्रतिक्रिया करेगा, यह शिशु की त्वचा पर निर्भर करता है।
जरूर पढ़े – पुस्तक की समीक्षा – The Little Girl Who Lost Her Name
अंत में मैं यह कहना चाहूंगी कि अगर आपके शिशु की त्वचा बहुत ज्यादा सवेंदनशील नहीं है, तो इसकी मौजूदा कीमत पर इससे बेहतर विकल्प मिलना कठिन है।
क्या आपने भी इस उत्पाद का इस्तेमाल किया है? आपका इस उत्पाद को लेकर अनुभव कैसा रहा? क्या दूसरी माताओं को आप इसे खरीदने की सलाह देंगी?
जॉनसन टॉप-टू-टो बेबी वॉश पर बेहतरीन डील
Do you need more help?
क्या आपको और मदद चाहिए?
- Write a Review
- Write a Comment
- Ask a Question
User Rating
सबसे पहले अपना अनुभव बाँटे।
Important: Please consider uploading a proof of product with your review. It can be product photo or proof of purchase. Reviews with a verified proof of purchase have a verified user badge, leading to a great credibility and experience.
महत्वपूर्ण: कृपया अपनी समीक्षा के साथ उत्पाद का सबूत अपलोड करें। वह उत्पाद की फोटो या खरीद का प्रमाण हो सकता है।
Be kind to others. False language, promotions, personal attacks, and spam will be removed.Ask questions if any, by visiting Ask a Question section.
दूसरों के प्रति उदार रहें, अभद्र भाषा का प्रयोग ना करें और किसी भी तरह का प्रचार ना करें।
यदि कोई प्रश्न हो तो, अपना प्रश्न पूछें सेक्शन पर जाएं।