
- पैराबेन्स से मुक्त, एस.एल.एस, एस.एल.ई.एस, डाइज और अल्कोहल से पूरी तरह मुक्त है।
- बहुत ही हल्की खुशबू।
- थोड़े से शैम्पू से अच्छा झाग मिल जाता है, इसलिए ज्यादा समय के लिए चल जाता है।
- यह नो-टीयर्स शैम्पू है, इसलिए बच्चों की नाज़ुक आँखों के लिए उपयुक्त है।
- शैम्पू निकालने के लिए, एक से ज़्यादा बार सिर धोना पड़ता है।
- गैर-पारदर्शी बोतल में आता है, इसलिए यह नहीं जान सकते कि शैम्पू कितना शेष रह गया है।
- छोटी पैकिंग में पंप नहीं होता, इसलिए आपको शैम्पू निकालने के लिए बोतल को बहुत ज़ोर से दबाना पड़ता है।
- फिनोक्सीथेनॉल की उपस्थिति चिंता का विषय है।
- पैकिंग सीलबंद नहीं होती, इसलिए मिलावट संभव है।
जैसा आप जानते ही हैं कि नवजात शिशु की त्वचा बहुत नाज़ुक होती है, इसी वजह से जब भी आप बच्चे के लिए कोई भी शैम्पू, पाउडर, क्रीम या तेल इत्यादि खरीदते हैं, तो आपको अतिरिक्त सावधानी बरतनी पड़ती है। हाल ही में हमने चिक्को बेबी मोमेंट्स नो-टीयर्स शैम्पू खरीदा। आज हम इसी उत्पाद की समीक्षा करेंगे।
कृपया ध्यान दें – यह समीक्षा इस उत्पाद के बारे में हमारी व्यक्तिगत राय है। इसे चिकित्सीय सलाह के रूप में न लें।
चीजें जो मुझे चिक्को बेबी मोमेंट्स नो-टीयर्स शैम्पू में पसंद आई
पैकिंग
इस शैम्पू की पैकिंग बहुत ही साधारण है। यह आपको सफेद रंग की प्लास्टिक से बनी बोतल में मिलेगा।

जैसा कि आप ऊपर दिए गए चित्र में देख रहें हैं, इसके सामने की ओर चिक्को की ब्रांडिंग है।

ब्रांडिंग के ठीक नीचे 0 m+ लिखा गया है। इसका अर्थ है कि शून्य महीना।
सरल भाषा में कहा जाए, तो इसका अर्थ कि यह शैम्पू नवजात शिशुओं के लिए उचित है। इसके ठीक नीचे इस शैम्पू के नो-टीयर्स होने का दावा है अर्थात अगर शिशु को नहलाते समय यह उसकी आँखों में चला भी जाए, तो उसे आँखों में जलन या आंसू नहीं आएँगे। पैकिंग के पीछे की ओर चिक्को बेबी मोमेंट्स नो-टीयर्स शैम्पू में इस्तेमाल होने वाली सामग्री, उत्पाद की कीमत, उत्पाद की पैकिंग तिथि और वैधता तिथि के बारे में जानकारी दी गई है।

उत्पाद में इस्तेमाल होने वाली सामग्री के बारे में हम आगे चलकर विस्तार से बात करेंगे।
पैराबेन्स, SLS/SLES, डाइज और अल्कोहल मुक्त
चिक्को बेबी मोमेंट्स नो-टीयर्स शैम्पू को सभी हानिकारक रसायनों से मुक्त रखा गया है।

अगर आप पैकिंग के सामने देखें, तो साफ तौर पर यह लिखा गया है कि इसमें पैराबेन्स इस्तेमाल नहीं किया गया है।
इसी तरह बोतल के पीछे दी गई जानकारी में, साफ लिखा गया है कि यह शैम्पू SLS/SLES, डाइज और अल्कोहल से पूरी तरह मुक्त है।

यह एक बहुत ही बढ़िया चीज है क्योंकि ज्यादातर कंपनियां बच्चों के उत्पादों को सुन्दर बनाने के लिए या उनकी वैधता बढ़ाने के लिए इनमें कृत्रिम रंगों और सरंक्षकों का इस्तेमाल करती हैं। इन सबसे शिशु की त्वचा को काफी नुकसान पहुँचता है। लेकिन चिक्को बेबी मोमेंट्स नो-टीयर्स शैम्पू के मामले में ऐसा नहीं है।
जरूर पढ़े – स्पू करटीओ टिअर फ्री शैम्पू – इस्तेमाल करने के बाद समीक्षा
इस्तेमाल की गई सामग्री
बोतल के पीछे की ओर सामग्री के बारे में विस्तार से बताया गया है। चिक्को बेबी मोमेंट्स नो-टीयर्स शैम्पू में इस्तेमाल की तकरीबन सभी चीजें बहुत बढ़िया है और मेडिकल रूप से इस्तेमाल के लिए प्रमाणित हैं।
जैसे कि कोकामीडोप्रोपाइल बीटाइन, जो नारियल तेल से प्राप्त एक फैटी एसिड है।
डीसोडीयम इडीटीए एक चेलटिंग घटक है, जो सिर धोते समय मैल को कम करने में मदद करता है।

सिट्रिक एसिड है, जो pH की मात्रा कम करता है और यह खोपड़ी में होने वाली खारिश को भी कम करता है, जो आगे चलकर बालों के झड़ने का कारण बन जाती है।
PEG-7 GLYCERYL COCOATE के कारण त्वचा नरम और चिकनी दिखाई देती है।
डीसोडियम लॉरिल सल्फ़ोसेटेट नारियल और ताड़ के तेल से प्राप्त होता है। यह त्वचा और बालों दोनों के लिए सुरक्षित हैं। इससे बने उत्पादों के इस्तेमाल खोपड़ी स्वस्थ होती है, जिससे सुंदर बाल आते हैं। यह पूरी तरह से सुरक्षित है।
कैलेंडुला अफिशिनलिस फ्लावर एक्सट्रैक्ट गेंदा फूलों से निकाला जाता है।

आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि कैलेंडुला तेल में एंटिफंगल, और जीवाणुरोधी गुण होते हैं, जो शिशु को किस तरह के घाव, एक्जिमा और डायपर रैशेस की वजह से होने वाली असुविधा से राहत प्रदान करते हैं।
COCODIETHANOLAMIDE एक चिपचिपा तरल है, जो शैंपू या साबुन जैसे स्नान के लिए इस्तेमाल होने वाली चीजों में फोमिंग एजेंट के रूप में उपयोग किया जाता है। यह भी पूरी तरह से सुरक्षित है।
बनावट
चिक्को बेबी मोमेंट्स नो-टीयर्स शैम्पू की बनावट पूरी तरह से पारदर्शी है।

इसको रंगदार बनाने के लिए किसी तरह के कृत्रिम रंग का इस्तेमाल नहीं किया गया है।

शैम्पू की थोड़ी मात्रा से ही बहुत अच्छा झाग बन जाता है। इस वजह से हम यह कह सकते हैं कि इसकी खपत भी कम है।
इसको इस्तेमाल कैसे किया जाता है, इस बारे में हम आगे चलकर बात करेंगे।
कीमत
चिक्को बेबी मोमेंट्स नो-टीयर्स शैम्पू की कीमत भी ज्यादा नहीं है। 200 मिलीलीटर की एक बोतल आपको लगभग 200 रुपए के करीब मिल जाएगी।
जैसा हमने ऊपर कहा कि इसकी थोड़ी सी मात्रा भी अच्छा झाग बना देती है, जिस वजह से यह बोतल आराम से एक से डेढ़ महीना चल जाती है। इससे आपके मासिक बजट पर कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ता।
चिक्को बेबी मोमेंट्स नो-टीयर्स शैम्पू के बारे में विस्तृत जानकारी का वीडियो
कुछ चीजें जो मुझे चिक्को बेबी मोमेंट्स नो-टीयर्स शैम्पू में पसंद नहीं आई
गैर-पारदर्शी पैकिंग
गैर-पारदर्शी पैकिंग, इसकी सबसे पहली चीज है, जो मुझे इसकी पैकिंग में पसंद नहीं आई। चिक्को बेबी मोमेंट्स नो-टीयर्स शैम्पू ऐसी पैकिंग में आता है, जिसके आरपार नहीं देखा जा सकता।

इस वजह से यह अंदाज़ा लगाना मुश्किल हो जाता है कि कितना शैम्पू शेष रह गया है और कब नया खरीदना है।
छोटी पैकिंग में पंप नहीं होता
अगर आप चिक्को बेबी मोमेंट्स नो-टीयर्स शैम्पू की छोटी पैकिंग (100 या 200 मिलीलीटर) खरीदते हैं, तो यह पंप के बिना होती है अर्थात शैम्पू को निकालने के लिए आपको बोतल को दबा कर ही निकालना होगा। जबकि 500 मिलीलीटर की बोतल में पंप आता है।

शैम्पू को निकालने के लिए आपको एक हाथ से बोतल के ऊपर लगा हुआ ढक्कन दबाने के बाद बोतल को दबाना पड़ता है।
ऐसे में अगर आपका बच्चा बहुत छोटा है, तो आपको शैम्पू निकालने के लिए किसी की मदद लेनी पड़ेगी क्योंकि आपको एक हाथ से बच्चे को पकड़े रखना पड़ता है।
जरूर पढ़े – पतंजलि शिशु केयर बॉडी लोशन – इस्तेमाल के बाद समीक्षा
दो बार सिर धोना पड़ सकता है
जैसा हमने ऊपर कहा कि इसकी थोड़ी सी मात्रा से बहुत झाग बन जाता है, तो कई बार आपको पूरा शैम्पू निकालने के लिए दो बार सिर धोना पड़ सकता है। ऐसे में अगर आपका बच्चा बहुत छोटा है, तो वह इतना धैर्य नहीं रख पाएगा।
फिनोक्सीथेनॉल की उपस्थिति
चिक्को बेबी मोमेंट्स नो-टीयर्स शैम्पू में फिनोक्सीथेनॉल का इस्तेमाल किया गया है। फिनोक्सीथेनॉल वास्तव में बहुत हानिकारक रसायन है। भले ही इसे तकरीबन सभी सौंदर्य उत्पादों में एक जीवाणुरोधी और इत्र में स्टेबलाइजर के रूप में इस्तेमाल किया जाता है।

लेकिन, विशेषज्ञों के मुताबिक, अगर यह निर्धारित मात्रा से ज्यादा इस्तेमाल किया गया हो, और नहलाते समय यह रसायन मुँह से अंदर चला जाए या त्वचा के माध्यम से अवशोषित हो जाए, तो यह मस्तिष्क और केंद्रीय तंत्रिका तंत्र पर प्रभाव डाल सकता है। आपको जानकार हैरानी होगी कि यूरोप जैसे देशों में, किसी भी उत्पाद में इसको सिर्फ 1% तक ही इस्तेमाल किया जा सकता है।
उत्पाद की पैकिंग पर यह कहीं भी नहीं लिखा गया कि उत्पाद में इस रसायन की प्रतिशत कितनी है। अब ऐसे में अगर मान भी लिया जाए कि कंपनी ने इसे निर्धारित मात्रा में ही इस्तेमाल किया होगा, तो भी फिनोक्सीथेनॉल की उपस्थिति के कारण इसे खरीदने को लेकर दुविधा बनी रहती।
पैकिंग सीलबंद नहीं आती
चिक्को बेबी मोमेंट्स नो-टीयर्स शैम्पू की पैकिंग सीलबंद नहीं होती। बोतल के ढक्कन पर भी कोई सील नहीं है, तो कोई भी, कभी भी इसे पूरी तरह से खोल सकता है और मिलावट कर सकता है।

ढक्कन को पूरी तरह से खोलने के बाद, अंदर की ओर किसी तरह की कोई सील या सुरक्षा कवच नहीं है।इस वजह से उत्पाद में मिलावट होने या मात्रा कम होने की पूरी आशंकाएं होती है।
शैम्पू को लगाने का सही तरीका
चिक्को बेबी मोमेंट्स नो-टीयर्स शैम्पू को लगाने का सही तरीका बोतल के पीछे दिया गया है।
बहुत बार माता-पिता यह गलती करते हैं कि वह हाथ पर शैम्पू निकाल कर सीधा बच्चे के सिर पर लगा देते हैं। लेकिन, यह गलत तरीका है।
शैम्पू लगाने के लिए, पहला थोड़ा सा शैम्पू अपने हाथ पर लें और उसे थोड़ा से पानी के साथ गीला कर लें। इसे अपने बच्चे के बालों पर लगाएं।
लगाते समय ध्यान रखें कि आपको बहुत हल्के हाथों से मसाज करना है। शिशु के सिर पर ज्यादा दबाव नहीं देना है क्योंकि छोटे बच्चों की खोपड़ी बहुत नाजुक होती है और ज्यादा दबाव देने से नुकसान हो सकता है।
अगर आपका भी कोई प्रश्न हो, तो हमारे विशेषज्ञ से पूछें।
साथ ही, उनके बाल भी बहुत नाजुक होते हैं। ज्यादा दबाव डालने से या ज्यादा जोर से रगड़ने पर बालों को नुकसान हो सकता है।
इसके अलावा, बच्चे को नहलाने या उनकी मालिश करने से पहले अपने नाखूनों को काटना न भूलें। नुकीले या बड़े नाखूनों से भी शिशु को चोट लग सकती है।
सबसे अहम बात, बच्चो के मुंह या सिर पर सीधा पानी न डालें क्योंकि इससे उनकों साँस लेने में परेशानी हो सकती है।
शैम्पू लगते समय इन बातों का खास ध्यान रखें।
बच्चे को नहलाया कैसे जाता है, इस विषय में ज्यादा जानने के लिए आप हमारा नीचे दिया गया वीडियो देख सकते हैं या फिर मुफ्त ई-पुस्तिका भी डाउनलोड कर सकते हैं।
शिशु को कैसे नहलाए
शिशु का सिर कैसे धोएं
कुल मिलाकर, चिक्को बेबी मोमेंट्स नो-टीयर्स शैम्पू के साथ मेरा अनुभव मिश्रति रहा। हालांकि कंपनी द्वारा इस बात का दावा किया गया है कि इसमें कोई हानिकारक रसायन नहीं है, लेकिन फिर भी फिनोक्सीथेनॉल की उपस्थिति चिंता का विषय है। इसके अलावा, अन्य मौजूद कमियों के कारण, मैं इसे पुनः खरीदना नहीं चाहूंगी। अगर आपने भी इसे इस्तेमाल किया है, तो इसके बारे में अपनी राय हमसे बांटना न भूलें।
Do you need more help?
क्या आपको और मदद चाहिए?
- Write a Review
- Write a Comment
- Ask a Question
User Rating
सबसे पहले अपना अनुभव बाँटे।
Important: Please consider uploading a proof of product with your review. It can be product photo or proof of purchase. Reviews with a verified proof of purchase have a verified user badge, leading to a great credibility and experience.
महत्वपूर्ण: कृपया अपनी समीक्षा के साथ उत्पाद का सबूत अपलोड करें। वह उत्पाद की फोटो या खरीद का प्रमाण हो सकता है।
Be kind to others. False language, promotions, personal attacks, and spam will be removed.Ask questions if any, by visiting Ask a Question section.
दूसरों के प्रति उदार रहें, अभद्र भाषा का प्रयोग ना करें और किसी भी तरह का प्रचार ना करें।
यदि कोई प्रश्न हो तो, अपना प्रश्न पूछें सेक्शन पर जाएं।








