
- दिमागी कसरत के लिए सबसे बेहतर कार्डबोर्ड खेल है।
- प्रिंटिंग क्वालिटी, भाषा, रंगों एवं चित्रों का चयन बहुत बढ़िया है।
- बच्चा खेल-खेल में जिंदगी के महत्वपूर्ण सबक सीख जाता है।
- बच्चे को एक बेहतर और कामयाब इंसान बनाने में अहम भूमिका निभा सकता है।
- उम्र के हिसाब से कुछ गतिविधियां मुश्किल हैं।
- कुछ गतिविधियां आप सिर्फ अपनी मौजूदगी में ही करवा सकती हैं।
- चूँकि सभी गतिविधियों को बनाने में कार्डबोर्ड का इस्तेमाल किया गया है, तो यह आसानी से क्षतिग्रस्त हो सकता है ।
बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में खेलकूद की कितनी अहमियत होती है, यह हम सब जानते हैं। लेकिन, अगर हम कहें कि आपको कुछ ऐसी खेलों का चुनाव करना है, जिससे न केवल आप बच्चे को अच्छी आदतें सीखा पाएंगे, उसे आसपास के वातावरण के बारे में समझा पाएंगे और उसके मानसिक विकास को भी बढ़ा पाएंगे, तो आपके पास शायद ही ऐसी कोई खेल हो। शायद इसी बात को ध्यान में रखकर “फ्लिंटोबॉक्स” नामक कंपनी ने बच्चों के दिमागी विकास के लिए कुछ खेल बनाने शुरू किए हैं। इनके द्वारा 2 से 12 साल के बच्चों के लिए, उम्र के हिसाब से, अलग-अलग खेलों के बक्से तैयार किए जाते हैं। आज मैं फ्लिंटोबॉक्स की हाउस एक्स्प्लोरर श्रृंखला (विशेष तौर 2 से 3 के बच्चों के लिए) पर बनाए गए बक्से की समीक्षा करना चाहूंगी।
चीजें जो मुझे फ्लिंटोबॉक्स हाउस एक्स्प्लोरर में अच्छी लगी
पैकिंग
फ्लिंटोबॉक्स हाउस एक्स्प्लोरर की पैकिंग बहुत ही रंगदार एवं आकर्षक है। बच्चों को ध्यान में रखते हुए, फ्लिंटोबॉक्स ने रंगों के चयन में खास ध्यान रखा है। इसकी पैकिंग बहुत ही मजबूत गत्ते से बनाई गई है।

पैकिंग में सामने की ओर फ्लिंटोबॉक्स का प्रतीक चिन्ह/लोगो दिखाई पड़ता है।

डिब्बे के साइड पर कंपनी द्वारा अपने मुख्य लक्ष्य अर्थात मौज-मस्ती + सीखना + विकास, को अंकित किया गया है।बक्से को देखकर ही कंपनी के लक्ष्य को समझा जा सकता है।

पैकिंग के अंदर आपको 6 अलग-अलग थैलों के अलावा एक कहानी की किताब, गतिविधियों को करवाने का टाइम-टेबल, और एक 30 दिन की वैधता वाला 500 रुपए का गिफ्ट कार्ड भी मिलेगा।

कुल मिलाकर, फ्लिंटोबॉक्स हाउस एक्स्प्लोरर की पैकिंग बहुत बढ़िया थी।
ज़रूर पढ़े – बच्चे के मस्तिष्क के विकास में खिलौनों के महत्व के बारे में
ब्रांडिंग
एक अच्छे और स्थापित ब्रांड की तरह, फ्लिंटोबॉक्स द्वारा भी अपनी ब्रांडिंग को विशेष अहमियत दी गई है।

फ्लिंटोबॉक्स द्वारा ब्रांडिंग का पूरा ध्यान रखा गया है। चाहे बक्से की बात हो, अंदर पड़े थैलों की बात हो या फिर थैलों में पड़े सामान की, हर चीज पर ब्रांडिंग की गई है।
चित्रण
फ्लिंटोबॉक्स हाउस एक्स्प्लोरर की हर गतिविधि में चित्रों और रंगों का बेमिसाल इस्तेमाल किया गया है। इस किताब में चीजों को समझने के लिए इस्तेमाल किए गए चित्र भी प्रशंसा के पूरे हकदार हैं। माधुरी ने अद्भुत काम किया है।

इन चित्रों को किताब से निकाल देना, किताब का वजूद खत्म करने जैसा है।
इससे पहले मैंने अपनी बेटी के लिए कई अन्य कार्डबोर्ड गेम्स खरीदी हैं। लेकिन, पहली बार मैंने किसी कार्डबोर्ड खेल में इतने सुन्दर चित्र, रंग और कार्टून चरित्र मैंने पहले किसी कार्डबोर्ड खेल में नहीं देखे।

यह बहुत ही उच्च गुणवत्ता वाले हैं।
प्रिंटिंग बहुत अच्छी है
चाहे कार्डबोर्ड हो, पैम्फलेट हो या साथ मिली कहानी की किताब (emo’s house) हो, हर चीज की प्रिंटिंग बहुत ही शानदार है।

बच्चों को ध्यान में रखते हुए, बक्से के अंदर मौजूद हर चीज को खूबसूरत तरीके से प्रिंट किया गया है।

प्रिंटिंग में किसी तरह की कोई त्रुटि नहीं है और मैं इसकी प्रिंटिंग को पूरे अंक दे सकती हूँ।
रंगों का चयन बेमिसाल है
रंगों के चयन की जितनी प्रशंसा की जाए, शायद कम होगी। न केवल बक्से का बल्कि बक्से में मौजूद हर चीज का रंग बच्चों को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

मेरी बेटी को इसमें इस्तेमाल किए गए तकरीबन सभी रंगों की पहचान हो गई है। यह बच्चे को रंगों के बारे में सीखाने का एक अच्छा तरीका है।
कहानी एवं कविताएं
जैसा मैंने पहले कहा कि इस पूरे बक्से का आधार बच्चे को खेल-खेल में कई जरूरी चीजें सीखना है, तो फ्लिंटोबॉक्स द्वारा इसे और आसान एवं मजेदार बनाने के लिए कहानी का इस्तेमाल किया गया है।

विशेषज्ञों का मानना है कि बच्चे कहानियों से जल्दी सीखते हैं और सीखने में रूचि भी लेते हैं।
गतिविधियां
इस बक्से में आपको 6 अलग-अलग गतिविधियां मिलेंगी, जिनकी मदद से आप बच्चे को कई जरूरी चीजें, बहुत ही आसानी से सीखा पाएंगी। इन गतिविधियों के बारे में मैं आगे चलकर विस्तार से चर्चा करूंगी। सबसे बढ़िया बात यह है कि इन 6 गतिविधियों को आप कई अलग-अलग तरीकों से करवा सकते हैं और आपका शिशु बोर भी नहीं होगा।
ज़रूर पढ़े –अपने बच्चे को अच्छी आदतें कैसे सिखाएं
विचारधारा
जैसे मैंने ऊपर कहा कि इससे पहले मैंने अपनी बेटी के लिए कई कार्डबोर्ड गेम्स खरीदी थी, लेकिन वह सभी किसी न किसी बिंदु पर आकर एक जैसी लगने लगती थी और मेरी बेटी चिड़ने लगती थी।
लेकिन फ्लिंटोबॉक्स हाउस एक्सप्लोरेर एकदम नया विचार है और इसकी कोई भी गतिविधि दूसरी गतिविधि से मिलती नहीं है। हालांकि सभी गतिविधियों का मुख्य उद्देश्य समन्वय, तार्किक विचार, मोटर कौशल, स्मरण शक्ति, देखभाल, सहानुभूति जैसी भावनाओं को निखारना है, फिर भी इन्हें अलग-अलग गतिविधियों के माध्यम से मजेदार बनाया गया है और शिशु को लगता है कि वह कुछ नया कर रहा है।
इस्तेमाल की गई (अंग्रेजी) भाषा बहुत ही सरल है
2 से 3 साल के बच्चे को ध्यान में रखते हुए, इस किताब की भाषा को उतना ही सरल रखा गया है।

फ्लिंटोबॉक्स हाउस एक्स्प्लोरर में मौजूद गतिविधियां जहाँ बच्चों में अच्छी आदतें डालने का काम करती हैं, वहीं बच्चा अंग्रेजी के बहुत से नए और जरूरी शब्द सीखता है।
कहीं भी खेल सकते हैं
फ्लिंटोबॉक्स हाउस एक्स्प्लोरर की सबसे बढ़िया बात मुझे यह लगी कि इस खेल के लिए आपको किसी विशेष तैयारी की जरूरत नहीं होती। आप कहीं भी अपने बच्चे के साथ किसी सुरक्षित जगह पर बैठकर इसे खेल सकती हैं। अन्य कार्डबोर्ड गेम्स की तरह, इसे जोड़ना बेहद आसान है और किसी तरह की अतिरिक्त सामग्री की जरूरत नहीं होती।
अच्छी आदतें डालने का आसान तरीका
इसमें कोई शक नहीं कि किसी बच्चे की कामयाबी या नाकामयाबी के पीछे उसकी परवरिश भी एक अहम भूमिका निभाती है। बच्चा बड़ा होकर अपने जीवन में किस तरह के फैसले लेगा, यह छोटी उम्र से बच्चे को दिए गए संस्कारों पर निर्भर करता है।

जहाँ कुछ लोग अंकुश लगाने को अनुशासन सीखना समझते हैं, वहीं मेरे हिसाब से, अगर बच्चे को खेल-खेल में और कुछ प्रोत्साहन देकर सिखाया जाए, तो वह न केवल जल्दी सीखेगा बल्कि जिंदगी भर उन नियमों का पालन करेगा।
फ्लिंटोबॉक्स हाउस एक्स्प्लोरर आपकी इस मुश्किल को आसान बना सकता है।
भविष्य निर्माण में मददगार है
इसकी हर गतिविधि, इस तरह से डिज़ाइन की गई है कि यह बच्चे के भविष्य निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। किसी भी इंसान को कामयाब इंसान बनने के लिए जिन गुणों की जरूरत होती है, वह सभी आपको फ्लिंटोबॉक्स की इन कार्डबोर्ड गेम्स से मिल सकते हैं।
माता-पिता और बच्चों में तालमेल
आजकल यह आम देखा जा सकता है कि माता-पिता बच्चों को जरूरत के हिसाब से समय नहीं दे पाते। कुछ लोग अपनी दिनचर्या की व्यस्तता की वजह से ऐसा नहीं कर पाते और कुछ लोग बाहर के वातावरण धूप, धूल-मिट्टी, प्रदूषण, शोर-शराबा, बीमारी फैलाने वाले मच्छर इत्यादि) को ध्यान में रखते हुए, घर के अंदर रहना ज्यादा पसंद करते हैं। इसके अलावा बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं, जो यह समझ ही नहीं पाते कि घर के अंदर रह कर बच्चे के साथ कौन सी दिमागी गतिविधि की जा सकती है?
अगर आप भी इस सवाल का जवाब ढूंढ रहें हैं, तो फ्लिंटोबॉक्स से बढ़िया कोई जवाब हो ही नहीं सकता। आपको कहीं जाना भी नहीं है और घर बैठे आप अपने बच्चे की न सिर्फ दिमागी कसरत में मदद कर सकते हैं, बल्कि उसके साथ कुछ बेहतरीन पल भी बिता सकते हैं।
स्टेपलर पिनों की जगह सिलाई इस्तेमाल की गई है
इसके अलावा, किताब के पृष्ठों को लयबद्ध करने के लिए, स्टेपलर पिनों की जगह सिलाई का इस्तेमाल किया गया है।

इससे छोटे बच्चों को स्टेपलर पिन से चोट लगने का कोई खतरा नहीं होगा।

इसकी सिलाई भी बहुत बढ़िया तरीके से की गई है और ऐसे धागे का इस्तमाल किया गया, जो आसानी से टूटने वाला नहीं है। इससे किताब की आयु भी बढ़ती है क्योंकि हम सभी जानते हैं कि छोटे बच्चे किस तरह से किताबों को फाड़ देते हैं।
कुछ चीजें जो मुझे फ्लिंटोबॉक्स हाउस एक्स्प्लोरर में पसंद नहीं आई
उम्र के हिसाब से कुछ गतिविधियां मुश्किल हैं
मुझे ऐसा लगता है कि उम्र के हिसाब से फ्लिंटोबॉक्स हाउस एक्स्प्लोरर की कुछ गतिविधियां मुश्किल हैं। मैं मुख्य रूप से किचन फन गतिविधि का उदाहरण देना चाहूंगी। मुझे निजी तौर पर यह लगता है कि 2 वर्ष के बच्चे के लिए यह गतिविधि थोड़ी मुश्किल है। कई ऐसी चीजें हैं, जिनका वह नाम नहीं ले पाती और वैसे भी मुझे लगता है कि अभी उसे रसोई या फ्रिज में उपस्थित चीजों के बारे में बताए जाने का कोई फायदा नहीं होगा। मुझे लगता है कि इस गतिविधि को फ्लिंटोबॉक्स को अगली श्रेणी में डाल देना चाहिए।
ज़रूर पढ़े – बच्चे के गुस्से से निपटने के लिए 5 आसान उपाय
कुछ गतिविधियां आप सिर्फ अपनी मौजूदगी में ही करवा सकती हैं
हालांकि फ्लिंटोबॉक्स द्वारा हर गतिविधि को थैले पर माता-पिता की मौजूदगी के महत्व को दर्शाया गया है और इस बात पर जोर दिया गया है कि कोई भी गतिविधि करते समय माता-पिता साथ में रहें, फिर भी कुछ गतिविधियां, विशेष रूप से लॉक्स एंड कीस (ताले और चाबियाँ) और हाउस क्लीनिंग (घर की सफाई), करवाते समय आप नज़र हटा ही नहीं सकते। यह गतिविधियां आपको अपनी निगरानी में ही करवानी पड़ती हैं।
लॉक्स एंड कीस में चाबियों का आकार बहुत छोटा है और शिशु इसे आसानी से निगल सकता है।

इसी तरह हाउस क्लीनिंग गतिविधि में इस्तेमाल होने वाले झाड़ू का हैंडल गत्ते से बनाया गया है।

मोप हेड को नॉन-वोवन फैब्रिक का इस्तेमाल करके बनाया गया है।

बच्चा इसे भी मुंह में डालने की कोशिश करता है।
आसानी से क्षतिग्रस्त हो सकता है
चूँकि सभी गतिविधियों को बनाने में कार्डबोर्ड का इस्तेमाल किया गया है, तो यह कहना गलत नहीं होगा कि फ्लिंटोबॉक्स हाउस एक्स्प्लोरर आसानी से क्षतिग्रस्त हो सकता है। 2 से 3 साल के बच्चे अक्सर चीजों को मुंह में डालते रहते हैं और कई बार पानी इत्यादि गिरा देते हैं। ऐसे में, इसका क्षतिग्रस्त होना स्वाभाविक है।
गतिविधियां - हाउस एक्स्प्लोरर
फ्लिंटोबॉक्स हाउस एक्स्प्लोरर बक्से में आपको 6 अलग-अलग सफ़ेद रंग के थैले मिलेंगे। इन सभी थैलों में आपको 6 अलग-अलग गतिविधियां मिलेंगी। हर गतिविधि का शिशु के दिमागी विकास से सीधा सम्बन्ध है।

इस गतिविधि में शिशु को एक सामान्य घर के बारे में, घर के विभिन्न भागों जैसे रसोई, बेडरूम, बाथरूम इत्यादि में रखे सामान के बारे में एवं घर की सफाई के महत्व के बारे में खेल-खेल में ही समझाया जाता है। पहले भाग में इन सब खेलों को 6 अलग हिस्सों में बांटा गया है।
- एक्स्प्लोर द होम
- रॉक द बेड
- 5 लिटिल मोंकीस
- किचन फन
- क्लीन द हाउस
- लॉक्स एंड कीस
पहली गतिविधि - एक्स्प्लोर द होम
इस थैले में से आपको तीन चीजें मिलती हैं।

घर के अलग-अलग हिस्सों को दर्शाता एक कार्डबोर्ड, 6 अलग-अलग टाइलों वाला एक कार्डबोर्ड, और इस गतिविधि को करने के तरीके और फायदों के बारे में जानकारी हेतु एक पैम्फलेट (पुस्तिका)।

एक मजबूत गत्ते से बनाया गया कार्डबोर्ड जिसे चार अलग-अलग भागों में विभाजित किया गया है अर्थात एक ही कार्डबोर्ड पर चार अलग-अलग कमरों के दृश्य को अंकित किया गया है जैसे कि शयनकक्ष, बैठक, रसोई घर, एवं बाथरूम।
इस कार्डबोर्ड के दोनों तरफ एक ही कहानी का चित्रण किया गया है। लेकिन फर्क सिर्फ इतना है कि एक तरफ बच्चा चित्रों पर चित्र चिपकाता है और कार्डबोर्ड को पलटने पर उसे याद रखना पड़ता है कि कौन सा चित्र कहाँ पर लगाया जाएगा।

मुख्य कार्डबोर्ड से टाइलों को हाथ की मदद से बाहर निकालने में आप बच्चे की मदद कर सकते हैं।

कार्डबोर्ड पर दी गई कहानी में दिए गए चित्रों का अनुसरण करते हुए इन दृश्य वाली टाइलों को चिपकाता है।

फिर दूसरी गतिविधि में, शिशु इन्ही टाइलों को कार्डबोर्ड के पिछली ओर अपनी याद-शक्ति के अनुसार चिपकाता है।

एक बार फिर आप टाइल निकालने में बच्चे की मदद कर सकते हैं।

अपनी याद-शक्ति के उसे चिपकाने को कहें।

यह बहुत ही बढ़िया दिमागी कसरत है। इस गतिविधि का मुख्य उदेश्य आपके बच्चे में तर्क और कारण, अनुभूति, याददाश्त, स्थानिक संबंध,एवं कल्पना-शक्ति जैसी भावनाओं को विकसित करना है।

इस खेल के लिए आपको अपनी दिनचर्या में से सिर्फ 5 मिनट का समय देना है और बच्चे को कम-से-कम 3 मिनट तक इस खेल में व्यस्त रखना है।
गतिविधि से मेरी बेटी में बदलाव
इस गतिविधि को करने के बाद मेरी बेटी में एक बहुत अच्छा बदलाव आया है। अब वह चीजों को स्थान पर रखना सीखने लगी है। हालांकि, वह बहुत छोटी है, लेकिन फिर भी छोटी-छोटी चीजें जैसे टेलीविज़न का रिमोट, खुद का सिप्पी कप, इत्यादि, इन चीजों के लिए बनाई गई जगह पर रखने लगी है। मुझे लगता है कि न केवल उसकी स्मरण शक्ति बढ़ रही है, बल्कि वह स्थानिक संबंधों को भी समझने लगी है।
अगर इस उम्र से ही बच्चे स्थानिक संबंधों को समझने लगे, तो मुझे नहीं लगता उनको आगे चलकर ऐसे हालातों का सामना करना पड़ेगा, जहाँ वह चीजें रखकर भूल जाएंगे या उनकी हर चीज अस्त-व्यस्त होगी।
दूसरी गतिविधि - रॉक द बेड
फ्लिंटोबॉक्स हाउस एक्स्प्लोरर श्रृंखला की दूसरी गतिविधि है रॉक द बेड।

इस थैले की पैकिंग में भी आपको पहले की तरह 3 चीजें ही मिलेंगी। एक प्लास्टिक का बेड (खिलौना), गतिविधि के बारे में जानकारी देता एक पैम्फलेट (पुस्तिका) और बिस्तर बनाने के लिए कुछ जरूरी सामान जैसे, चादर, तकिया इत्यादि।

बिस्तर बनाने में आपको शिशु की मदद करनी पड़ेगी और बन जाने पर, शिशु इस पर दिए गए बन्दर (गत्ते का चित्र) को सुलाएगे। उसके सिर के नीचे तकिया रखेगा और फिर हल्के हाथों से बेड को हिलाएगा। इस गतिविधि का मुख्य उदेश्य आपके बच्चे में कल्पना, देखभाल और समन्वय जैसी भावनाओं को विकसित करना है।

इस खेल के लिए आपको अपनी दिनचर्या में से सिर्फ 5 मिनट का समय देना है और बच्चे को कम-से-कम 20 मिनट तक इस खेल में व्यस्त रखना है।
गतिविधि से मेरी बेटी में बदलाव
जिस दिन से मेरी बेटी ने यह गतिविधि शुरू की है, मैंने देखा है कि उसमें अपने बंदर (चित्र) के लिए सहानुभूति जागृत होने लगी है। अब वह खुद सोने से पहले, अपने बंदर को बेड पर सुलाती है और कई बार तो इशारों में मुझसे उसके लिए दूध गर्म करने को भी कहती है। मुझे यकीन है कि इस गतिविधि से मेरी बेटी में दूसरों के प्रति प्यार और दया की भावना को प्रोत्साहन मिलेगा। एक छोटे से अभ्यास से अगर मेरी बेटी को जिंदगी का इतना बड़ा सबक सीखने को मिल जाए, तो इससे बढ़िया क्या हो सकता है।
ज़रूर पढ़े – 6 से 8 महीने तक के बच्चों को करवाए जाने वाले खेलों के बारे में
तीसरी गतिविधि - 5 लिटिल मोंकीस
फ्लिंटोबॉक्स हाउस एक्स्प्लोरर के बक्से में तीसरा थैला 5 लिटिल मोंकीस का है। संयोग से, यह मेरी बेटी की सबसे पसंदीदा कविताओं में से एक है। मुझे याद है, जब मैंने यह थैला खोला और उसे बताया कि इसमें 5 लिटिल मोंकीस हैं, तो वह बहुत खुश हुई थी और उसी समय एक कविता को गुनगुनाने लगी थी। “फाइव लिटिल मोंकीस जंपिंग ऑन द बेड, वन फैल ऑफ एंड बम्पड हिज हेड। मम्मा कॉल्ड द डॉक्टर एंड डॉक्टर सेड, नो मोर मंकी जंपिंग ऑन द बेड।”

इस थैले में आपको गत्ते से बने हुए 5 बन्दर चेहरे (कार्टून), गतिविधि के बारे में जानकारी देता एक पैम्फलेट (पुस्तिका) और कुछ बैंड-ऐड जैसे चिपकने वाले चित्रों का एक (गत्ते का) बोर्ड मिलेगा।
इस खेल को खेलने के लिए आपको इससे पहले वाले थैले से निकले उसी प्लास्टिक के बेड की जरूरत होगी। उसी बेड पर दिए गए स्थानों में, इन बंदरों के चेहरों को लगाना है और बेड को हिलाना है।

जब बेड हिलने से बन्दर (चेहरे का चित्र) नीचे गिरता है, तो मेरी बेटी उसे बहुत प्यार से उठाती है और उसके माथे पर बैंड-ऐड (चिपकने वाले चित्र) लगाती है। वह खुद डॉक्टर बनना पसंद करती है।

पहली दो खेलों की तरह, इस गतिविधि का मुख्य उदेश्य भी आपके बच्चे में कल्पना, देखभाल और संज्ञानात्मक क्षमता को बढ़ावा देना है। इस खेल के लिए आपको अपनी दिनचर्या में से सिर्फ 15 मिनट का समय देना है और बच्चे को कम-से-कम 35 मिनट/प्रतिदिन तक इस खेल में व्यस्त रखना है।
गतिविधि से मेरी बेटी में बदलाव
मेरा मानना है कि इस गतिविधि का दिमागी विकास से कोई लेना देना नहीं है, लेकिन इससे बच्चे में दूसरों के प्रति सहानुभूति पैदा होती है और बच्चा जरूरतमंदों की मदद करना सीखता है। इस गतिविधि का इतना फायदा मैंने जरूर देखा कि घर में काम करते वक़्त जब मुझे चोट लगती है, तो वह झट से यही बैंड-ऐड वाला स्टीकर निकाल लेती है।
चौथी गतिविधि - किचन-फन
पहले तीन थैलों की तरह, इस चौथे थैले में उपस्थित चीजों की मदद से बच्चे को रसोईघर के बारे में जानकारी दी जाती है। इस थैले में एक कार्डबोर्ड, जिस पर पूरी रसोई का चित्र बनाया गया था, एक छोटा पैकेट जिसमें रसोईघर से जुड़े सामान के चित्रों की कुछ गत्ते की टाइलें थी, और अंत में पहले के थैलों की तरह ही, इस गतिविधि को करने के तरीके और फायदों को दर्शाता एक पैम्फलेट था।

पहले थैले में जो कार्डबोर्ड मौजूद था, उसमें घर के विभिन्न भागों को चार हिस्सों में बांटा गया था। लेकिन, इस कार्डबोर्ड में पहले वाले कार्डबोर्ड पर दी गई रसोई के चित्र को मुख्य रूप से लिया गया है। इस गतिविधि से न केवल रसोई के सामान को नाम से समझने की कोशिश की गई है, बल्कि फ्रिज में मौजूद चीजों को भी समझाया गया है।

इस गतिविधि से बच्चे में न केवल समन्वय बल्कि तार्किक विचार की क्षमता में भी वृद्धि होती है।
इसके अलावा, आपका बच्चा रोजमर्रा की खाद्य-सामग्रियों को नाम से समझने लगता है और उसकी स्थानिक संबंधों (कौन सी चीज कहाँ पर होनी चाहिए या मिलेगी) को समझने की क्षमता भी बढ़ती है।

इस खेल के लिए आपको अपनी दिनचर्या में से सिर्फ 5 मिनट का समय देना है और बच्चे को कम-से-कम 30 मिनट/प्रतिदिन तक इस खेल में व्यस्त रखना है।
गतिविधि से मेरी बेटी में बदलाव
मुझे ऐसा लगता है कि 2 से 3 साल के बच्चे को रसोई से दूर ही रखना चाहिए। इस गतिविधि को करने के बाद मेरी बेटी रसोई में इस्तेमाल होने वाली कुछ चीजों के बारे में सीख गई है।
पांचवी गतिविधि - क्लीन द हाउस
पांचवी गतिविधि मेरी बेटी की अन्य पसंदीदा गतिविधियों में से एक है। पांचवे थैले में से आपको एक बनावटी झाड़ू (खिलौना) और इसे खेल की तरह इस्तेमाल करने की विधि को दर्शाता एक पैम्फलेट मिलेगा।
यह झाड़ू बहुत ही बढ़िया तरीके से बनाया गया है और इसमें किसी भी ऐसी चीज का इस्तेमाल नहीं हुआ, जिससे शिशु को कोई खतरा हो।
झाड़ू का हैंडल मजबूत गत्ते से बनाया गया है और मोप हेड को नॉन-वोवन फैब्रिक का इस्तेमाल करके बनाया गया है।

इस गतिविधि से बच्चे की कल्पना-शक्ति में वृद्धि होती है और इसके साथ ही वह अपने आसपास के क्षेत्र की सफाई के महत्व को समझ जाता है। उसे छोटी उम्र से ही सफाई के महत्व को समझाया जाता है और आगे चलकर वह एक साफ-सुथरे समाज की सृजना में अपनी अहम भूमिका अवश्य निभाता है।

इस खेल के लिए आपको अपनी दिनचर्या में से सिर्फ 5 मिनट का समय देना है और बच्चे को कम-से-कम 20 मिनट/प्रतिदिन तक इस खेल में व्यस्त रखना है।
गतिविधि से मेरी बेटी में बदलाव
यह एक बहुत ही बढ़िया गतिविधि है और इससे बच्चा स्वच्छता के महत्व को समझता है। मुझे निजी तौर पर गंदगी से नफरत है और मैं अपने इर्दगिर्द किसी तरह की गंदगी सहन नहीं कर पाती। कुछ लोग मुझे ज्यादा ही सफाई-पसंद इंसान भी कहते हैं। शायद मेरी यही आदत, मेरी बच्ची में भी है और वह अभी से धूल-मिट्टी में जाने से कतराती है। मुझे लगता है कि इस प्रकार की गतिविधि से उसके अपने माहौल को साफ रखने की आदत को और प्रोत्साहन मिलेगा।
छठी गतिविधि - लॉक्स एंड कीस
छठे थैले में 5 अलग-अलग रंगों के प्लास्टिक के ताले (खिलौने), उन्ही पांच रंगों की चाबियाँ (खिलौने), और इस गतिविधि को करने के तरीके एवं फायदों को दर्शाता एक पैम्फलेट (पुस्तिका) था।

मुझे तालों और चाबियों की बनावट बेहद पसंद आई। रंगों का चुनाव भी बहुत बढ़िया था।

यह बहुत ही मज़ेदार गतिविधि है। पहली और दूसरी गतिविधि की तरह, इस गतिविधि से भी बच्चे की स्मरण शक्ति, तार्किक विचार की क्षमता, ग्रहणशीलता, और समन्वयता में बढ़ोतरी होती है। इस गतिविधि से बच्चे को न सिर्फ रंगों के बारे में, बल्कि सुरक्षा के महत्व को भी समझाया जा सकता है।

इस खेल के लिए आपको अपनी दिनचर्या में से सिर्फ 5 मिनट का समय देना है और बच्चे को कम-से-कम 25 मिनट/प्रतिदिन तक इस खेल में व्यस्त रखना है।
गतिविधि से मेरी बेटी में बदलाव
इस गतिविधि से मेरी बेटी दो समान दिखने वाले रंगों में फर्क करना सीख गई है। पैकिंग में मिले पांच तालों में से दो ताले नीले रंग के हैं, जिनमे से एक गहरा नीला और दूसरा सामान्य नीला है। मेरी बेटी अब गहरे नीले और सामान्य रंग में फर्क समझने लगी है।

हम सभी जानते हैं कि बच्चे एक साफ कागज की तरह होते हैं और छोटी उम्र में उस कागज पर जो लिख दिया जाए, वह उनके आने वाले भविष्य को तय कर देता है।

इस बात में कोई दो राय नहीं है कि जो चीज इंसान शौंक से सीखता है, वह डर या दबाव में आकर कभी नहीं सीख पाता। किसी तरह अगर सीख भी ले, तो उसे असल जिंदगी में कभी लागू नहीं कर पाता। अच्छी आदतें भी उनमें से एक हैं।
इसलिए, मेरा मानना है कि अगर आप वास्तव में बच्चे के शारीरिक या दिमागी विकास के लिए कुछ करना चाहते हैं और चाहते हैं कि आपका बच्चा खेल-खेल में वह सब जरूरी चीजें सीख जाए, जो आगे चलकर उसे एक बेहतर और कामयाब इंसान बनने में मदद करेंगी, तो फ्लिंटोबॉक्स में निवेश जरूर करें।
फ्लिंटोबॉक्स में निवेश एक फिक्स्ड डिपॉजिट जैसा है और इसमें निवेश की गई पूंजी पर आपको कुछ समय के बाद बहुत बढ़िया परिणाम देखने को मिलेंगे।
Do you need more help?
क्या आपको और मदद चाहिए?
- Write a Review
- Write a Comment
- Ask a Question
User Rating
सबसे पहले अपना अनुभव बाँटे।
Important: Please consider uploading a proof of product with your review. It can be product photo or proof of purchase. Reviews with a verified proof of purchase have a verified user badge, leading to a great credibility and experience.
महत्वपूर्ण: कृपया अपनी समीक्षा के साथ उत्पाद का सबूत अपलोड करें। वह उत्पाद की फोटो या खरीद का प्रमाण हो सकता है।
Be kind to others. False language, promotions, personal attacks, and spam will be removed.Ask questions if any, by visiting Ask a Question section.
दूसरों के प्रति उदार रहें, अभद्र भाषा का प्रयोग ना करें और किसी भी तरह का प्रचार ना करें।
यदि कोई प्रश्न हो तो, अपना प्रश्न पूछें सेक्शन पर जाएं।








