- शिशुओं को इसका स्वाद बहुत पसंद आता है।
- नेस्ले एक जाना-माना ब्रांड है, अतः गुणवत्ता की गारंटी है।
- शिशुओं को इसे पचाने में कोई परेशानी नहीं होती।
- इसको देने के बाद शिशु को बार-बार भूख नहीं लगती।
- शिशु को इससे आने वाली महक भी काफी पसंद आती है।
- अगर अच्छे से न घोला जाए, तो गांठे बन जाती है।
- हवा-बंद पैकिंग (ज़िप-लॉक) दी जाती, तो ज़्यादा बढ़िया होता।
- सिरेयल की मात्रा के हिसाब से इसकी कीमत ज़्यादा है।
हम सभी जानतें है कि जब शिशु के शरीर का विकास हो रहा होता है, उस वक़्त सही विकास के लिए सिर्फ स्तनपान या फार्मूला मिल्क पर निर्भर नहीं किया जा सकता। ऐसे में, कुछ अर्ध-ठोस या ठोस आहार शामिल करने ही पड़ते हैं। उन्हीं में से एक सेरेलक भी है। सेरेलक एक अनाज आधारित शिशु आहार है, जो एक शिशु को वह सभी पोषक तत्व प्रदान करता है, जिनकी विकास के चरण में शिशु को बहुत ज़्यादा ज़रूरत होती है। मैं भी अपने शिशु को सेरेलक देती हूँ। इसलिए, मैं सेरेलक फोर्टिफाइड बेबी सिरेयल दूध के साथ (अनाज) की समीक्षा करना चाहूंगी।
मुझे इस उत्पाद में क्या पसंद आया
पैकिंग
सेरेलक को एक बहुत ही आकर्षक और योजनाबद्ध तरीके से पैक किया जाता है।
इससे पहले मैंने कुछ फार्मूला मिल्क इस्तेमाल किए थे, और मैंने उनकी पैकिंग के साथ कुछ समस्याएं महसूस की थी, जैसे कि उनमे चमच्च बहुत ही नीचे रखा होता है। चम्मच निकालते हुए, काफी मात्रा में फार्मूला दूध (पाउडर) बाहर गिर जाता था। पर, सेरेलक की पैकिंग में मुझे ऐसी किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ना।
इसकी पैकिंग में दूसरी बढ़िया बात मुझे यह लगी कि इस पर हर वह जानकारी अंकित की गई है, जिसकी उपभोक्ता को ज़रूरत पड़ सकती है।
उदाहरण के तौर पर न्यूट्रिशनल प्लान – किस उम्र से सेरेलक शुरू करना है और कौन सा फ्लेवर देना है इत्यादि।
ज़रूर पढ़े – नैन प्रो चरण 1 – इस्तेमाल करने के बाद समीक्षा
स्वाद
सेरेलक फोर्टिफाइड बेबी सिरेयल दूध के साथ (अनाज) का स्वाद मेरे शिशु को बहुत पसंद आया। क्योंकि मैंने अपने शिशु को 6 महीने तक सिर्फ स्तनपान ही करवाया था, तो इसे देने से पहले मैं थोड़ी चिंतित थी कि क्या मेरा शिशु इस नए आहार को स्वीकार करेगा या नहीं?
परन्तु, यकीन मानिए, मेरे शिशु ने न केवल इसको ख़ुशी से स्वीकार किया , बल्कि जब भी मैं उसे सेरेलक देती हूँ, वह बहुत खुश हो जाती है। उसकी इस आहार के लिए रूचि के आधार पर मैं कह सकती हूँ कि उसे इसका स्वाद बेहद पसंद आया होगा।
शारीरिक बदलाव
सेरेलक फोर्टिफाइड बेबी सिरेयल दूध के साथ (अनाज) को शुरू करने से पहले मैंने इसके बारे में बहुत सी माताओं की राय ली थी। उन सब के अनुभव मिश्रित थे। कुछ का कहना था कि सेरेलक के बाद उनके शिशु को कोई समस्या नहीं हुई, जबकि कुछ ने कहा कि उनके शिशुओं को कब्ज़, एलर्जी और रैशेस जैसी तकलीफों का सामना करना पड़ा।
Auto Amazon Links: No products found.
कुछ के मुताबिक, सेरेलक को पचाना उनके शिशु के लिए आसान नहीं था। कुछ माताओं ने तो यह तक भी कहा कि सेरेलक देने के बाद उनके शिशु की शौच से बहुत बुरी दुर्गन्ध आनी शुरू हो गई थी।
परन्तु मेरा अनुभव पूरी तरह अलग था। मेरे शिशु ने ऐसे किसी भी नकरात्मक बदलाव के संकेत नहीं दिए। उसे न तो इसे पचाने में कोई परेशानी हुई, न ही कब्ज़, एलर्जी और रैशेस जैसी कोई शिकायत हुई। मुझे तो शौच के रंग में या दुर्गन्ध में भी कोई बदलाव नहीं दिखा।
सब कुछ पहले की तरह ही सामान्य था और ऐसा होने का एक कारण यह हो सकता है कि मैं आज भी शिशु को सेरेलक के साथ नियमित तौर पर स्तनपान भी करवाती हूँ। इसके साथ ही कभी-कभी कुछ अन्य आहार भी देती हूँ अर्थात मेरा शिशु सिर्फ सेरेलक पर निर्भर नहीं है।
बनाने में आसानी
- आहार बनाने से पहले हाथों को अच्छे से धो लें।
- फिर एक बड़े बर्तन में एक गिलास पानी ले और उसे 5 मिंट के लिए उबालें।
- उबालने के बाद, पानी को गुनगुना होने तक छोड़ दें।
- गुनगुना हो जाने पर, बड़े बर्तन में से 75 मिलीलीटर पानी एक छोटे बाउल में निकाल ले।
- उसमें 3 चम्मच (जो पैकिंग में आता है) सेरेलक डालें और अच्छे से मिला लें।
- ध्यान रहे कि अच्छे से न मिलाने पर इसमें गांठे पड़ सकती हैं और शिशु को इसे खाने में परेशानी हो सकती है।
अगर आप चाहें, तो आप उबली हुई सब्ज़िया जैसे मटर के दाने इत्यादि भी मिला सकते हैं।
ज़रूर पढ़े – एनफ़ामिल ए + इन्फेंट फ़ॉर्मूला – इस्तेमाल करने के बाद समीक्षा
इस उत्पाद में मुझे क्या पसंद नहीं आया
हवा-बंद पैकेट
हालांकि, सेरेलक फोर्टिफाइड बेबी सिरेयल दूध के साथ (अनाज) की पैकिंग में कोई कमी नहीं है। फिर भी मुझे लगता है कि इसकी पैकिंग में थोड़ा सुधार हो सकता है।
अगर सिरेयल को एक हवा-बंद पैकिंग यानि कि ज़िप-लॉक बैग में बंद किया जाता, तो ज़्यादा बढ़िया होता। खुली हुई पैकिंग को हवा या नमी से बचाने के लिए, आपको इसे अलग डिब्बे में रखना पड़ता है।
कीमत
मेरे हिसाब से, अगर आपका शिशु पूरी तरह से सेरेलक पर निर्भर कर रहा है, अर्थात आप दिन में कई बार सेरेलक दे रहें है, तो जल्दी खत्म होने की वजह से आपको इसे महीने में कई बार खरीदना पड़ सकता है। इसी कारण से सेरलेक को महंगे विकल्पों में गिना जाता है। परन्तु, अगर आप सेरेलक के साथ कुछ अन्य आहार जैसे दाल का पानी इत्यादि भी देते रहेंगे, तो इसकी 300 ग्राम की पैकिंग काफी समय तक चल जाती है।
अंत में, मैं यही कहना चाहूंगी कि सेरेलक के साथ मेरे अनुभव सकरात्मक है। इसको देने के बाद मेरी बेटी काफी समय तक आहार की मांग नहीं करती। रात को देने पर, क्योंकि उसका पेट भरा रहता है, तो वह पहले की तरह बार-बार नहीं उठती और देर तक सोई रहती है।
इसके इलावा सेरेलक के इस्तेमाल के बाद उसे किसी अन्य समस्या से भी गुज़रना नहीं पड़ा। अतः, मेरी नज़र में सेरेलक फोर्टिफाइड बेबी सिरेयल दूध के साथ (अनाज), एक ऐसा उत्पाद है जो हर कसौटी पर खरा उतरता है। मुझे इसे पुनः खरीदने में कोई परेशानी नहीं होगी। अगर आप भी अपने शिशु को सेरेलक देने के बारे में सोच रहें हैं, तो मेरा आपसे निवेदन है कि ऐसा करने से पहले एक बार अपने बाल रोग विशेषज्ञ से परामर्श ज़रूर कर लें।
सेरेलक फोर्टिफाइड विभिन्न स्वादों में भी उपलब्ध है
भारत में, सेरेलक फोर्टिफाइड बेबी सिरेयल दूध विभिन्न प्रकारों में उपलब्ध है और आप बच्चे की उम्र तथा पसंद के मुताबिक विभिन्न स्वादों की कोशिश कर सकते हैं।
Auto Amazon Links: No products found.
क्या अपने भी अपने शिशु को सेरेलक फोर्टिफाइड बेबी सिरेयल दूध के साथ (अनाज) दिया था? सेरेलक को लेकर आपके अनुभव कैसे रहें? क्या इसके इस्तेमाल से आपके शिशु को कोई परेशानी हुई थी? हमें ज़रूर बताएं। इस सम्बन्ध में अगर आपके कोई प्रश्न हों, तो हमसे ज़रूर पूछें। हमें आपकी मदद करने में बेहद ख़ुशी होगी।
सेरेलक फोर्टिफाइड बेबी सिरेयल दूध के साथ (अनाज) पर बेहतरीन डील
Auto Amazon Links: No products found.
Do you need more help?
क्या आपको और मदद चाहिए?
- Write a Review
- Write a Comment
- Ask a Question
User Rating
सबसे पहले अपना अनुभव बाँटे।
Important: Please consider uploading a proof of product with your review. It can be product photo or proof of purchase. Reviews with a verified proof of purchase have a verified user badge, leading to a great credibility and experience.
महत्वपूर्ण: कृपया अपनी समीक्षा के साथ उत्पाद का सबूत अपलोड करें। वह उत्पाद की फोटो या खरीद का प्रमाण हो सकता है।
Be kind to others. False language, promotions, personal attacks, and spam will be removed.Ask questions if any, by visiting Ask a Question section.
दूसरों के प्रति उदार रहें, अभद्र भाषा का प्रयोग ना करें और किसी भी तरह का प्रचार ना करें।
यदि कोई प्रश्न हो तो, अपना प्रश्न पूछें सेक्शन पर जाएं।