
- इस पुस्तक को बनाने के तरीका बहुत नवीन है।
- इस किताब की प्रिंटिंग, कार्टून चरित्र और पृष्ठ पर रगों के तालमेल की जितनी तारीफ़ हो कम है।
- इस किताब में आपके शिशु के नाम को बहुत ही बढ़िया तरीके से पिरोया जाता है।
- किताब से आपके शिशु को कुछ नए शब्द सीखने को मिलेंगे।
- यह किताब आपके और आपके शिशु के एक खूबसूरत याद बन जाती है।
- इस किताब की जिल्द गत्ते वाली नहीं है, जिस वजह से किताब जल्दी ख़राब हो सकती है।
- इस किताब के पृष्ठ आसानी से फट जाते है, जो कि इस तरह की यादगारी किताब में नहीं होना चाहिए।
जिस पल आप अपने बच्चे को कोई उपहार देते हैं और उस उपहार को देखकर आपके बच्चे के चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान आती है, वह पल आपके लिए एक जंग जीतने जैसा होता है।
वैसे तो बच्चों को कुछ भी नया दिया जाए, वह खुश हो जाते है, परन्तु, फिर भी कुछ चीज़े ऐसे होती है, जिनको पा कर बच्चे इतने खुश होते है कि वह झट से के आपके गले लग जाते है। ऐसा ही कुछ मेरे साथ भी हुआ, जब मैंने अपनी बेटी को “The Girl Who Lost Her Name” नामक एक बहुत ही प्यारी सी किताब दी।
पहले कुछ इस किताब के बारे में
इस किताब की समीक्षा से पहले मैं इस किताब के बारे में कुछ बातें बताना चाहूंगी। सबसे पहले तो यह किताब आप सिर्फ ऑनलाइन ही मंगवा सकते है, अर्थात यह बाज़ार में कहीं भी उपलब्ध नहीं है। इसको मंगवाने के लिए आपको lostmy.name नामक वेबसाइट पर जाना होगा। दूसरी बात, यह किताब केवल 2 से 6 साल तक के बच्चों के लिए है।
यह किताब लंदन की एक पुरस्कृत और प्रसिद्ध पब्लिशिंग कंपनी – “Lost My Name” द्वारा छापी जाती है। किताब कंपनी के मुताबिक वह अब तक 20 लाख से भी अधिक किताबें बेच चुके हैं, जो कि एक हैरान कर देने वाला आंकड़ा है।
यह किताब कैसे आर्डर करे
वास्तव में यह एक ऐसी सबसे ज्यादा बिकने वाली बच्चों की किताब है, जो आपके बच्चे के नाम के अक्षरों पर आधारित है; जैसे कि मेरी बेटी का नाम “जपमन” है। “The little girl who lost her name” किताब को बनाना और आर्डर करना बेहद आसान था।
आर्डर करने के लिए सबसे पहले कंपनी की वेबसाइट https://www.lostmy.name पर जाना है और जहाँ पर आपको “The little boy or girl who lost their name” के बिलकुल नीचे “Create Yours” पर क्लिक करना है।
आपसे आपके बच्चे का नाम और लिंग पूछा जाता है। आपको तीन कार्टून चरित्र दिखाए जाते है, और आपको ऐसा एक चरित्र चुनना होता है, जो आपको लगता है कि आपके बच्चे को पसंद आएगा।
इसके बाद, इस किताब के प्रथम पृष्ठ के लिए आपसे एक सन्देश लिखने को कहा जाता है। यह विकल्प आप लेना चाहे या ना, यह आपकी मर्जी है। पर अपने बच्चे के लिए या जिस किसी के लिए भी आप यह किताब खरीद रहीं हों, उसके लिए आपकी तरफ से दिया गया 254 शब्दों का एक सन्देश, इस किताब को और भी व्यक्तिगत बना देगा।
आपके द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, यह एक बहुत ही खूबसूरत कहानी वाली किताब का रूप ले लेती है, जिसकी कहानी आपके बच्चे के नाम के अक्षरों पर आधारित होती है। कहानी के ख़त्म होते ही, अंतिम पृष्ठ पर आपके बच्चे का नाम होगा।

इस किताब में मुझे क्या अच्छा लगा
मैं व्यक्तिगत तौर पर “Lost My Name” कंपनी को धन्यवाद देना चाहूंगी, जिनकी वजह से मेरी बेटी के चेहरे पर एक बहुत ही प्यारी सी मुस्कान आई जो देखते ही बनती थी। उसे खुश देख कर हमें भी ख़ुशी हुई।

पैकिंग
समीक्षा की शुरआत, मैं इस किताब की पैकिंग से करना चाहूंगी। आर्डर करने के तकरीबन 10 दिन बाद मुझे यह किताब डिलीवर की गई थी। किताब छपने से लेकर, उसके डिस्पैच होने तक, किताब कंपनी ने मुझे हर पल की जानकारी दी, जैसे कि कब मेरी किताब छपनी शुरू हुई, कब छप के डिलीवरी के लिए भेजी गई, और किताब के पहुंचने की अनुमानित तिथि इत्यादि। यह मुझे एक बहुत ही बढ़िया बात लगी थी।
डिलीवरी
किताब की डिलीवरी भी मेरे घर तक हुई और सबसे मज़ेदार बात यह है कि आप विश्व में कहीं भी इस किताब को मंगवाए, आपको किताब की कीमत के इलावा कोई और शुल्क नहीं देना पड़ता।
पहला प्रभाव
इसमें इस्तेमाल किए रंग, पृष्ठों के अनुसार रंगो का तालमेल, कार्टून चरित्र, और बच्चे के नाम को जिस तरह से एक कहानी के रूप में पिरोया गया, वह बहुत ही मनभावन था। पहली नज़र में मुझे, मेरे पति और मेरी बेटी को यह किताब बहुत पसंद आई।

पहले पृष्ठ पर, मेरे पत्ति द्वारा, हमारी बेटी के लिए दिया गया सन्देश था, जो ऑनलाइन आर्डर करते वक़्त मेरे पति ने ही लिखा था। उस पर अपनी जन्म तिथि और अपना नाम पढ़ कर मेरे बेटी बहुत खुश हुई थी (हालंकि बाकि सन्देश का अनुवाद मुझे ही करना पड़ा था)।
पुस्तक गुणवत्ता
यह किताब A4 साइज में है और शायद बच्चों को ध्यान में रखते हुए ही इसको ज्यादा वज़नदार नहीं बनाया गया। इसकी जिल्द भी कागज से बनी हुई थी। इस किताब में इस्तेमाल होने वाले रंग भी बहुत ही खूबसूरत हैं और सबसे बढ़िया मुझे यह लगा कि यह रंग किसी कारण से भी आपके हाथों पर नहीं आते, फिर चाहे आपके हाथ गीले ही क्यों ना हो।

एक बार किताब पढ़ते हुए मैने गलती से किताब को गीले हांथों से छू लिया था, फिर भी किताब के पृष्ठ, रंग, या प्रिंटिंग को कोई नुकसान नही हुआ और ना ही रंग हाथों को लगा। मेरी बेटी के पास और भी कई कहानियों की किताबें हैं, पर उनकी प्रिंटिंग में मैंने यह कमी महसूस की है।
कंटेंट
वैसे तो यह किताब 2-6 साल तक के बच्चों के लिए है, पर क्योंकि मैंने भी इसे पढ़ा था, मुझे भी यह किताब बहुत पसंद आई। इसके बीच लिखी गई कहानी, इतने सुन्दर तरीके से बयान की गई है कि मुझे भी अपना बचपन और बचपन में सुनी गई दादी की कहानियाँ याद आ गई।
इस किताब मैं मुझे क्या अच्छा नहीं लगा और मेरे कुछ सुझाव
पैकिंग

डिलीवरी एक गत्ते की जिल्द जैसे पैकिंग में आती है, जो मुझे कुछ खास आकर्षक नहीं लगी। इसकी पैकिंग और भी आकर्षक हो सकती थी। मेरे हिसाब से पैकिंग भी कुछ ऐसी होनी चाहिए, जिसे पा कर बच्चे की इसके लिए उत्सुकता और भी बढ़ जाए। उसे लगना चाहिए कि पैकिंग में कुछ बहुत ही मज़ेदार सी चीज़ है उसके लिए।
मेरा मतलब है कि बच्चों के लिए बनाई गई चीज़ की पैकिंग भी बिल्कुल उनकी ही पसंद के मुताबिक हो; या सीधे शब्दों में कहा जाये तो बचकाना हो। जैसी कि पैकिंग एक डिब्बे में हो, जिसको किसी ऐसे कवर में लपेटा जाए जिस पर किताब मे इस्तेमाल किए गए कार्टून चरित्र हो या पैकिंग में कोई खूबसूरत खिलौना हो। एक अन्य विक्लप यह है कि ऑनलाइन ऑर्डर करने से पहले जिन 3 चरित्रों में से कोई एक आप अपने बच्चे के लिए चुनते हैं, उसी से मिलता-जुलता कोई खिलौना हो।
पुस्तक आवरण (book cover)
इसकी जिल्द को भी थोड़ा सख्त (हार्डकवर) किया जा सकता है क्योंकि मोटे कागज (पेपर बैक) से बनी जिल्द आसानी से ख़राब हो जाती है और अंदर के पृष्ठों को भी खराब कर देती है। क्योंकि यह किताब बच्चों के लिए है, और आप तो जानते ही हैं कि 2-6 साल के बच्चे किताबों को कैसे रखते है।
पृष्ठों की गुणवत्ता

इस किताब के पृष्ठ आम किताबों की तुलना में मोटे तो हैं, पर जानदार नहीं है। क्योंकि यह किताब 2-6 साल के बच्चों के लिए है, उस हिसाब से इस किताब के पृष्ठों को ऐसा बनाया जाना चाहिए था, जो की आसानी से फटने वाले ना हो या लैमिनेटेड हो। ऐसा करने से इस किताब को ज्यादा समय तक सही हालत में रखा जा सकता है। क्योंकि यह आपके बच्चे के लिए एक यादागारी किताब होने वाली है, जिससे उसकी और आपकी भावनाए जुड़ी होंगी, तो इस लिहाज से इस किताब को ऐसा बनाया जाना चाहिए जो इसे लंबे समय तक खराब ना होने दे।
कीमत
मुझे लगता है कि भारतीय बाजार के अनुसार इस पुस्तक की कीमत थोड़ी अधिक है। अगर मेरे द्वारा दिए गए सुझावों को मन लिया जाए, तो मुझे लगता है कि इसकी कीमत के खिलाफ फिर कोई भी उंगली नहीं उठेगी।
अंत में मैं यह कहना चाहूंगी कि कुछ चीज़ो के इलावा यह एक बहुत ही बेहतरीन किताब है। माता-पिता के लिए सबसे अहम् चीज़ है उनके बच्चे की मुस्कान, और इस किताब में हर वो चीज़ है जो आपके बच्चे को ख़ुशी के कुछ बेहतरीन लम्हे दे सकती है और साथ ही एक खूबसूरत याद भी बन सकती है।
Do you need more help?
क्या आपको और मदद चाहिए?
- Write a Review
- Write a Comment
- Ask a Question
User Rating
सबसे पहले अपना अनुभव बाँटे।
Important: Please consider uploading a proof of product with your review. It can be product photo or proof of purchase. Reviews with a verified proof of purchase have a verified user badge, leading to a great credibility and experience.
महत्वपूर्ण: कृपया अपनी समीक्षा के साथ उत्पाद का सबूत अपलोड करें। वह उत्पाद की फोटो या खरीद का प्रमाण हो सकता है।
Be kind to others. False language, promotions, personal attacks, and spam will be removed.Ask questions if any, by visiting Ask a Question section.
दूसरों के प्रति उदार रहें, अभद्र भाषा का प्रयोग ना करें और किसी भी तरह का प्रचार ना करें।
यदि कोई प्रश्न हो तो, अपना प्रश्न पूछें सेक्शन पर जाएं।








