
जैसे ही आपको पता चलता है कि आप गर्भवती हैं, तो कई उलझनों में से एक होती है, शिशु के लिए कोई ऐसा नाम सोचना, जो एकदम नया और गहरे शब्दों वाला हो। ऐसा नहीं है कि इंटरनेट पर इस विषय में कोई सहायता उपलब्ध नहीं है। फिर भी, सबसे अलग नाम सोचना या उपलब्ध विकल्पों में से एक चुनना, बहुत ही मुश्किल काम होता है। अगर आप भी अपने शिशु के लिए सबसे अलग नाम ढूंढ रहे हैं, तो हमारा यह लेख अवश्य पढ़ें।
जरूर पढ़े – 0-1 महीने के शिशु का स्वास्थ्य और विकास
मुझे याद है, जब मैं गर्भवती थी, तो मुझे जब भी मौका मिलता था, मैं अपने होने वाले शिशु के लिए नाम खोजने लगती थी। कई बार मैं किसी एक नाम पर आकर रुक जाती थी, और दूसरे ही पल मुझे लगता था कि यह नाम कहीं पहले भी सुना है अर्थात पुराना है। अक्सर ऐसा होता था कि मैं जो भी नाम सोचती थी, वह पड़ोस में किसी-न-किसी बच्चे से मिल ही जाता था। मुझे लगने लगा था कि एकदम नया नाम सोचना असंभव है। उसके बाद, मैंने कुछ तरकीबें लगाई और मुझे मेरे शिशु के लिए सबसे अलग नाम मिल ही गया। इस लेख में मैं आपसे उन सभी तरकीबों के बारे में बात करुँगी।
1पुराने नाम सबसे बेहतर
पुरानी चीज़े, ऐसी चीज़े होती हैं जो बदलते समय के बावजूद भी अपनी परम्परा या शैली से कभी बाहर नहीं जाती हैं। मैं मानती हूँ कि कुछ पुराने नाम बहुत हास्यास्पद होते थे, लेकिन उनमें से भी कुछ पुराने नाम ऐसे हैं, जो आजकल के नामों से कहीं बेहतर और गहरे अर्थों वाले हैं। उदाहरण के तौर पर ज़ोरावर। यह नाम पुराना होने के बावजूद भी दमदार है और अर्थ में भी उतना ही शक्तिशाली है। वास्तव में इस नाम का अर्थ ही शक्तिशाली है। ऐसे ही कुछ और पुराने नाम भी हैं जैसे कि मृदुला, प्रणव, प्रथम, गायत्री, नर्गिस, अर्जुन इत्यादि। अपने शिशु के लिए नाम चुनने से पहले, आपको पुराने नामों पर भी एक नज़र डालनी चाहिए।
2पश्चिमी देशों का प्रभाव
इन दिनों, ज्यादातर नए माता-पिता, पश्चिमी सभ्यता से कुछ ज़्यादा ही प्रभावित हैं और अपने बच्चों के लिए वैसे ही नाम चुनने लगे हैं। इसमें कोई खराबी नहीं है। मेरा मानना है कि ऐसा करने से नाम चुनने के लिए विकल्प और फ़ैल जाते हैं और आप एक ऐसा नाम रख सकते हैं जो पारंपरिक भारतीय नाम न होकर थोड़ा पश्चिमी हो जैसे कि ओलिविया, एम्मा, रीदम, विक इत्यादि।
3अर्थों को देखें
अपने शिशु के लिए सबसे अलग नाम ढूंढने का एक अन्य तरीका है कि उस नाम के पीछे छिपे अर्थों को देखें। अब चाहे आपको गहरे अर्थों वाले नाम की तलाश हो या फिर एक सामान्य से नाम की, इंटरनेट पर हर तरह के नाम के लिए विकल्प उपलब्ध हैं। जब मैं और मेरे पति हमारी बेटी के नाम की तलाश कर रहे थे, तो हम इसे देवी लक्ष्मी से जोड़ना चाहते थे, इसलिए हमने देवी लक्ष्मी से जुड़े सभी नामों की तलाश की और हमें दो नाम, मिशिता और सानवी बहुत पसंद आए। दोनों ही नाम ऐसे थे, जो हमने पहले नहीं सुने थे, इसलिए हमने मिशिता नाम को चुना।
4आप हमारी वेबसाइट की मदद ले सकते हैं
अंत में, अगर कुछ भी काम ना आए, तो आप हमारी वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं। हमने अपनी वेबसाइट पर लड़कियों और लड़कों, दोनों के अनूठे नामों का विशाल डाटाबेस बनाया है।
जरूर पढ़े – नवजात शिशु को संवारने के कुछ तरीके
हमें यकीन है कि हमारी वेबसाइट के डेटाबेस में से आपको कई नाम पसंद आएंगे। यदि आप भी अपने शिशु के लिए सबसे अलग नाम ढूंढ रहे हैं, तो आप इस लिंक पर क्लिक करें।
क्या आपने अभी तक अपने बच्चे के लिए एक अनूठे नाम को अंतिम रूप दिया है? आपको यह नाम कैसे मिला? हमें अवश्य बताएं।
Do you need more help?
क्या आपको और मदद चाहिए?
- Write a Comment
- Write a Review
- Ask a Question
Be kind to others. False language, promotions, personal attacks, and spam will be removed.Ask questions if any, by visiting Ask a Question section.
दूसरों के प्रति उदार रहें, अभद्र भाषा का प्रयोग ना करें और किसी भी तरह का प्रचार ना करें।
यदि कोई प्रश्न हो तो, अपना प्रश्न पूछें सेक्शन पर जाएं।
सबसे पहले अपना अनुभव बाँटे।



