
शिशु के तीन साल का होता ही, एक बेहतरीन किंडरगार्टन चुनना माता-पिता के लिए बड़ी चुनौती बन जाता है। भारत हो या अमेरिका, किंडरगार्टन एक ऐसी जगह के रूप में जाना जाता है, जहाँ बच्चे की पढ़ाई लिखाई की नीव रखी जाती है। इस विषय में आपकी छोटी सी लापरवाही शिशु के पुरे भविष्य को खराब कर सकती है। इसलिए माता-पिता को किंडरगार्टन चुनते समय बहुत सावधानी बरतनी चाहिए। इस लेख में हम उन चीजों पर चर्चा करेंगे, जो माता-पिता होने के नाते आपको एक किंडरगार्टन चुनने से पहले ध्यान में रखनी चाहिए।
जरूर पढ़े – बच्चे के मस्तिष्क के विकास में खिलौनों के महत्व के बारे में
1किंडरगार्टन की लोकेशन
किंडरगार्टन चुनते समय, किंडरगार्टन की घर से दूरी को ध्यान में रखना बहुत जरूरी होता है। किसी भी ऐसे किंडरगार्टन को न चुने, जो या तो आपके घर से बहुत दूर हो या सुरक्षित इलाके में न हो। हमेशा ऐसा किंडरगार्टन ही चुने, जहाँ आप या आपके घर का कोई सदस्य आसानी से बच्चे को छोड़ और वापिस घर ले जा सके। ऐसे किसी भी प्रतिष्ठित किंडरगार्टन को चुनने का कोई फायदा नहीं, जो आपके घर से बहुत दूर है।
2खुलने और बंद होने का समय
अगर आप कामकाजी दम्पति हैं, तो आपको कोई ऐसा किंडरगार्टन चुनना होगा, जो आपकी समय सारिणी के हिसाब से ठीक हो। आपको किंडरगार्टन चुनने से पहले अपनी दिनचर्या को ध्यान में रखना चाहिए। अगर आप सुबह 9 से 5 बजे तक दफ्तर में रहते हैं, तो आपको इस बारे में किंडरगार्टन अध्यक्ष से पहले ही बात कर लेनी चाहिए। आपको अपने वर्तमान शेड्यूल में किसी संभावित परिवर्तन को भी ध्यान में रखना चाहिए।
3कोर्स/ कार्यक्रम
किंडरगार्टन चुनने से पहले आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी होता है कि आपके द्वारा चुने जाने वाले किंडरगार्टन में कौन-कौन सी गतिविधियां उपलब्ध हैं और उनको कैसे करवाया जाता है। उदाहरण के लिए, अगर आप चाहते है कि आपके बच्चे की अंग्रेजी की नीव अच्छी हो, तो आपको किसी ऐसी किंडरगार्टन का चुनाव करना चाहिए, जहाँ अंग्रेजी को अहमियत दी जाती है। अपने बच्चे के लिए किंडरगार्टन चुनने से पहले अच्छी तरह से सोच लें कि आप उसके लिए किस तरह के भविष्य की कामना करते हैं।
इस बात का खास ध्यान रखें कि किंडरगार्टन का कोर्स सिर्फ शिक्षा संबंधी न हो अर्थात दिमागी विकास के साथ-साथ बच्चे के शारीरिक विकास पर भी केंद्रित हो। चीजों को सिखाने का तरीका भी बहुत अहम भूमिका निभाता है क्योंकि तरीका जितना दिलचस्प होगा, शिशु सीखने में उतनी ही दिलचस्पी लेगा।
जरूर पढ़े – जब बच्चा स्कूल नहीं जाना चाहे – कहीं उसे परेशान तो नहीं किया जा रहा
4उस किंडरगार्टन से जुड़े अन्य माता-पिताओं से बात करें
किंडरगार्टन चुनने से पहल आप खुद भी थोड़ी छानबीन करें। इसके लिए इंटरनेट की मदद लें। गूगल, फेसबुक इत्यादि पर उस किंडरगार्टन से जुड़े लोगों के विचार पढ़ें। यदि हो सके, तो उस किंडरगार्टन से जुड़े अन्य माता-पिता से बात करें। उस किंडरगार्टन से जुड़े लोगों से आपको सही राय अवश्य मिलेगी। यह सिफारिशें बेहद मूल्यवान होती हैं और एक सही किंडरगार्टन के चुनाव में संभावित विफलता से आपको बचाती हैं।
5किंडरगार्टन की लिस्ट को छोटा करें
जैसे-जैसे खुद की बनाई किंडरगार्टन लिस्ट में आप उपरोक्त चीजों को जांचते जाएंगे,आपकी लिस्ट छोटी होती जाएगी। एक बेहतर किंडरगार्टन के चुनाव के लिए आपको जितना हो सके, इस लिस्ट को छोटा कर देना है। ऐसा करने के बाद, आपको शेष बचे हर किंडरगार्टन को ध्यान से जांचना चाहिए। आजकल लगभग हर किंडरगार्टन की निजी वेबसाइट है और आपको वहां से सारी जरूरी जानकारी मिल जाएगी। इस जानकारी के आधार पर, आप कुछ खास किंडरगार्टन को चुन लें और अगले चरण में उन सबसे सीधा संपर्क करें।
6किंडरगार्टन से सीधा संपर्क करें
जिन किंडरगार्टन को आपने चुना है, अब उनसे सीधा संपर्क करना शुरू कर दें। इन सभी किंडरगार्टन को बारी-बारी से फोन करें, एवं अपने ईमेल पते पर अधिक जानकारी मांगें।
आपको सभी महत्वपूर्ण जानकारियों की एक लिस्ट बना लेनी चाहिए। इस लिस्ट में आपको किंडरगार्टन की फीस, कोर्स, समय-सारिणी, किंडरगार्टन की लोकेशन, किंडरगार्टन द्वारा दी जाने वाली ट्रांसपोर्ट की सुविधा, किंडरगार्टन के अध्यापकों की शैक्षणिक योग्यता, सुरक्षा के इंतज़ाम, इत्यादि को शामिल करना न भूलें।
हर किंडरगार्टन से इस लिस्ट पर जवाब मांगे। जिस किंडरगार्टन से आपको लिस्ट में शामिल सवालों के जवाब न मिलें, उसे लिस्ट से निकलते जाएं। अंत में, आपके पास एक सर्वश्रेष्ठ किंडरगार्टन बच जाएगा।
अगर आपका भी कोई प्रश्न हो, तो हमारे विशेषज्ञ से पूछें।
किंडरगार्टन चुनते समय, किंडरगार्टन की तड़क-भड़क पर न जाएं क्योंकि आजकल बड़ी-बड़ी कंपनियां इस व्यवसाय में है और माता-पिता को आकर्षित करने में कोई कसर नहीं छोड़ते। बेकार में किसी बड़े एवं महंगे नाम के साथ जुड़ने से अच्छा है, किसी छोटे एवं काबिल किंडरगार्टन को चुना जाए, जो न केवल आपकी पहुँच में हो, बल्कि आपके बच्चे के भविष्य के लिए भी अच्छा हो।
Do you need more help?
क्या आपको और मदद चाहिए?
- Write a Comment
- Write a Review
- Ask a Question
Be kind to others. False language, promotions, personal attacks, and spam will be removed.Ask questions if any, by visiting Ask a Question section.
दूसरों के प्रति उदार रहें, अभद्र भाषा का प्रयोग ना करें और किसी भी तरह का प्रचार ना करें।
यदि कोई प्रश्न हो तो, अपना प्रश्न पूछें सेक्शन पर जाएं।
सबसे पहले अपना अनुभव बाँटे।