डिलीवरी के बाद आपको भी फिट होने में टाइम लगेगा। ज़ाहिर सी बात है कि शुरूआत के दिनों में आपका कहीं भी जा पाना संभव नही होगा, फिर चाहे आपकी नॉर्मल डिलीवरी है या सिजेरियन। इसके साथ-साथ आपके नवजात शिशु को भी आपकी पूरी जरूरत होगी। इस लिए नवजात शिशु के लिए कुछ जरूरी चीज़ों को उसके आने से पहले ही खरीद लेने में समझदारी होती है। नवजात शिशु के लिए खरीदे जाने वाले सामान की लिस्ट इस प्रकार है।
1डायपर
Auto Amazon Links: No products found.
नवजात शिशु के लिए डायपर का एक पैकेट जरूर खरीद लें। हालांकि यह एक ऐसे चीज है, जो कोई नहीं भूलता, लेकिन फिर भी, क्योंकि बाजार में डायपरों के कई ब्रांड उपलब्ध हैं, इसलिए ऐसा ब्रांड चुनना जो शिशु की त्वचा के अनुकूल हो, एक मुश्किल कार्य हो सकता है। ऐसा एक ब्रांड चुनने के लिए आपको एक से अधिक ब्रांडों की जाँच करनी पड़ सकती है।
जरूर पढ़े – नवजात शिशु के लिए पैम्पेर्स बेबी ड्राइ डायपर – इस्तेमाल करने के बाद समीक्षा
2कपड़े
कपड़े स्पष्ट रूप से बहुत महत्वपूर्ण हैं और सबसे बढ़िया बात यह है कि आपको इन्हें खरीदने के लिए दुकानों में भटकने की जरूरत नहीं है अर्थात आप इन्हें ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। ऑनलाइन स्टोर से न केवल आपको यह कपड़े बढ़िया क्वालिटी के, बल्कि बाजार से सस्ती कीमतों पर मिल जाते हैं और उत्पादों को आपके दरवाजे तक पहुंचाया जाता है।
कुछ लोग उत्साह में जरूरत से ज्यादा कपड़ों की खरीदारी कर लेते हैं और बाद में उनमें से अधिकतर कपड़े व्यर्थ हो जाते हैं। ध्यान रखें कि, बच्चे जीवन के पहले कुछ महीनों में, मानसिक एवं शारीरिक रूप से बहुत तेजी से विकास करते हैं। इसलिए आपको बहुत सारे कपड़े खरीदने की ज़रूरत नहीं है।
3बिब्स
जब आप नवजात शिशु के लिए खरीदारी कर रहें हों, तो बिब्स खरीदना न भूलें। स्तनपान करवाते समय या कुछ खिलाते समय, बिब्स बच्चे के कपड़े को साफ रखने का एक सबसे अच्छा और सस्ता तरीका है। नवजात शिशु के मामलें में कॉटन से बने बिब्स बेहतर रहते हैं।
4ओवरऑल
Auto Amazon Links: No products found.
आपको अपने बच्चे के लिए मौसम के आधार पर 3 से 4 ओवरऑल जरूर खरीद लेने चाहिए। अगर आपका बच्चा गर्मियों में जन्म लेने वाला है, तो पतले ओवरऑल और अगर सर्दियों में जन्म लेगा, तो ऊनी या सर्द मौसम के लिए बनाए गए ओवरऑल पहले से ही खरीद लेने चाहिए।
वे बहुत आरामदायक हैं। इनकी सबसे बढ़ी खासियत यही होती है कि इसमें शिशु सिर से पैरों तक ढका रहता है और यह ओवरऑल उसे पूरी तरह से गतिशीलता देते हैं।
5रात को पहनाए जाने वाले कपड़े
Auto Amazon Links: No products found.
अमेरिकन एकेडमी ऑफ पेडियाट्रिक्स इस बात की सिफारिश करते हैं कि रात को सुलाने से पहले बच्चों को कपड़ों से ढककर सुलाने की बजाय उन्हें नाइटगॉउन पहनाया जाए। इस प्रकार, बच्चा ज्यादा आरामदायक रहता है।
जरूर पढ़े – नवजात शिशु को सुलाने के लिए उचित तरीका
6जुराबों के जोड़े
मौसम के अनुसार, बच्चे के लिए 3-4 जोड़े जुराबों के अवश्य खरीद लें। ध्यान रखें कि इन जुराबों का आकार बहुत ज्यादा छोटा न हो क्योंकि टाइट जुराबों से नवजात शिशु की उंगलियों को तकलीफ होगी। चूंकि नवजात शिशु लगातार गतिशील रहता है, इसलिए सलाह दी जाती है कि एक इलास्टिक बैंड वाली जुराबें खरीदें। पर इस बात का खास ध्यान रखें कि जुराबें उंगलियों या इलास्टिक बैंड से टाइट न हों।
यह सलाह दी जाती है कि शिशु को तब तक जूता न पहनाया जाए, जब तक चलने का अभ्यास शुरू नहीं करता क्योंकि इससे बच्चे के विकास में रुकावट आ सकती है अर्थात बच्चे के चलने में देरी हो सकती है।
7गर्मी या सर्दी के लिए टोपी
कपड़ों और जुराबों की तरह आपको मौसम के अनुसार कुछ टोपियां खरीद लेनी चाहिए। बदलते वातावरण और तापमान (घर ने अंदर और बाहर का तापमान) के अनुसार यह बच्चे को सुरक्षित रखने में काफी मददगार होती हैं।
8बेबी केयर उत्पाद
Auto Amazon Links: No products found.
नवजात शिशुओं के लिए साबुन, शॉवर जेल और विशेष तौर पर उनके लिए बनाए गए शैम्पू ही खरीदें। कुछ लोग, नवजात शिशुओं के लिए वही उत्पाद इस्तेमाल करने लगते हैं, जो वह खुद के लिए इस्तेमाल करते हैं। लेकिन, आपकी जानकारी के लिए बता दूँ, वयस्कों के लिए बनाए गए साबुन, शॉवर जेल और शैम्पू, शिशुओं की त्वचा के लिए हानिकारक हो सकते हैं और उनको त्वचा से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
इसलिए आपको टैल्कम पाउडर, शिशु की मालिश का तेल, डायपर रैश क्रीम (जो बच्चे को डायपर से होने वाले रैशेस से बचाती है) और कुछ वेट वाइप्स खरीद लेने चाहिए।
9दूध की बोतल एवं कुछ निप्पल
दूध की बोतल और निप्पल, दो ऐसे उत्पाद हैं, जिनकी सबसे ज्यादा मांग होती है। चाहे आपका शिशु पूरी तरह से स्तनपान पर है, फिर भी आपको बोतल और कुछ निप्पल खरीद ही लेने चाहिए क्योंकि अगर आप कामकाजी महिला हैं, तो आपको कुछ समय के बाद फार्मूला मिल्क शुरू करना ही पड़ेगा।
Philips Avent 260ml Natural Feeding Bottle (Clear)अगर नहीं, तो भी कई बार शिशु को बाल-रोग विशेषज्ञ उनके विकास के लिए कुछ सप्लीमेंट देने की सलाह दे देते हैं। ऐसे में, बोतल और निप्पल की उपस्थिति मददगार साबित हो सकती है।
दूध की बोतलों में प्लास्टिक एवं कांच के विकल्प मौजूद हैं। वैसे तो कांच की बोतलों को प्लास्टिक की बोतलों से ज्यादा सुरक्षित माना जाता है। लेकिन, क्योंकि यह बोतलें दूध इत्यादि डाले जाने पर भारी हो जाती हैं और इनके टूटने का खतरा बना रहता है, इसलिए प्लास्टिक की बोतलों की मांग ज्यादा होती है।
सुनिश्चित करें कि नवजात शिशु के लिए आपके पास 100 और 200 मिलीलीटर की बोतलें हों। बोतल चाहे कांच की हो या प्लास्टिक की, सबसे सुरक्षित उसे ही माना जाता है, जिसे बिस्फेनॉल की उपस्थिति न होने के लिए प्रमाणित किया जाता है।
10ब्रेस्ट पंप
अगर आप नहीं जानते, तो आपको बता दें कि ब्रेस्ट पंप एक बहुत ही लाभकारी उपकरण है। कई बार देखा गया है कि स्तनपान से जुड़ी कुछ परेशानियों (स्तनों में दूध की कमी या फिर स्तनों में ज्यादा बनने की वजह से स्तनों के भारीपन के कारण होने वाले दर्द) को ठीक करने के लिए, डॉक्टर द्वारा ही ब्रेस्ट पंप का सुझाव दिया जाता है।
इसलिए, एक अच्छे ब्रेस्ट पंप में निवेश करना बढ़िया रहता है। बाजार में दो तरह के ब्रेस्ट पंप उपलब्ध हैं जैसे कि हाथ से इस्तेमाल होने वाले पंप और इलेक्ट्रिक स्तन पंप। आप अपने बजट के हिसाब से इनमें से कोई भी ब्रेस्ट पंप खरीद सकते हैं।
11इलेक्ट्रिक स्टीम स्टेरिलाइज़र
इलेक्ट्रिक स्टीम स्टेरिलाइज़र बहुत मददगार साबित हो सकते हैं। अगर आप बच्चे के लिए बोतल और निप्पल का इस्तेमाल करते हैं, तो इस्तेमाल से पहले इन्हें स्टेरिलाइज़ करना बहुत जरूरी होता है। कुछ लोगों का मानना है कि बोतलों और निप्पलों कोउबालकर भी स्टेरिलाइज़ किया जा सकता है। अतः, इसके लिए स्टेरिलाइज़र खरीदने की जरूरत नहीं है। लेकिन, मेरे हिसाब से स्टेरिलाइज़र ज्यादा बढ़िया होता है।
जरूर पढ़े – क्या शिशु को दिए जाने वाले आहार के लिए माइक्रोवेव का उपयोग करना ठीक है
12बोतल को साफ करने के लिए ब्रश या स्पंज
दूध की बोतल को साफ करने के लिए काम में आने वाला ब्रश बहुत उपयोगी होता है। अगर आप ज्यादातर स्तनपान करवाती हैं और बोतल का इस्तेमाल बहुत कम करती हैं, तो आप ब्रश न लेकर स्पंज का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। लेकिन, अगर आप बच्चो को फार्मूला मिल्क देते हैं और दूध की बोतल का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए यह ब्रश बहुत जरूरी है।
13नर्सिंग अर्थात खासतौर पर स्तनपान के लिए बनाए गए कपड़े
Auto Amazon Links: No products found.
आजकल ऑनलाइन वेबसाइट पर नर्सिंग कपड़ों की भरमार है। लेकिन क्योंकि यह बहुत महंगे होते हैं, इसलिए मैं निजी तौर पर इनकी कोई सिफारिश नहीं करती। अगर आपका बजट आज्ञा दे, तो आप कुछ नर्सिंग (खासतौर पर स्तनपान के लिए बनाए गए) कपड़े खरीद सकते हैं। लेकिन, अगर नहीं, तो सामान्य कपड़ों को जरूरत के हिसाब से प्रतिस्थापित कर सकते हैं।
जन्म के पहले कुछ हफ्तों में आप में ऊर्जा की बहुत कमी होती है और ऐसे में आपको स्तनपान करवाना थोड़ा परेशानी वाला काम लग सकता है। ऐसे में, खासतौर पर स्तनपान के लिए बनाए गए कपड़े बहुत मददगार सिद्ध होते हैं।
14बाथ टब
पहले कुछ महीनों में, शिशु को नहलाना भी एक चुनौती से कम नहीं होता। ऐसे में, किसी बाथटब का होना बहुत बढ़िया होता है। इनसे न सिर्फ शिशु को नहलाना आसान होता है, बल्कि यह पूरी तरह से सुरक्षित भी होते हैं। बाजार में कई तरह के बाथटब उपलब्ध हैं और आप अपने बजट के हिसाब से कोई भी चुन सकते हैं।
शिशु को कैसे नहलाया जाना चाहिए | नवजात शिशु का सिर कैसे धोया जाता है
15एक मुलायम तौलिया
चाहे बच्चों के लिए हो या वयस्कों के लिए, बाजार में आपको कई प्रकार के खूबसूरत, रंगीन और मुलायम तौलिए मिल जाएंगे। लेकिन प्रश्न यह उठता है कि वह अपने काम में अर्थात पानी अवशोषित करने में कितने सक्षम हैं। इसलिए किसी ऐसे तौलिए का चुनाव करें, जो न केवल नरम हो बल्कि पानी को अच्छे से अवशोषित कर सकने वाला भी हो।
16डायपर या कपड़े बदलने के लिए अलमारी नुमा टेबल
Auto Amazon Links: No products found.
अगर आपका बजट है, तो आप डायपर एवं कपड़े बदलने के लिए एक अलमारी नुमा टेबल भी खरीद सकते हैं। बाजार में इसके कई विकल्प उपलब्ध हैं, जो न केवल टेबल, बल्कि बच्चे के कपड़े रखने के लिए अलमारी की तरह भी इस्तेमाल में लाए जा सकते हैं। यह अलमारी नुमा टेबल, माता-पिता को डायपर बदलने के लिए एक सुरक्षित, सुविधाजनक और स्वच्छ वातावरण प्रदान करता है।
17पालना
पालना लेने से पहले आपको पालने की संरचना का खासतौर पर ध्यान रखना चाहिए। ऐसे पालने की खोज करें, जिसमें ऐसा कोई पैटर्न या कटौती न हो, जिसमें बच्चा फंस जाए या उसे किसी प्रकार की कोई चोट इत्यादि लग जाए। यदि आप किसी ऐसे पालने का इस्तेमाल कर रह हैं, जो आपके पास पहले से है, तो इसके ढांचे और जोड़ों की अच्छे से जाँच कर लें। यदि आप नवजात शिशु को अपने साथ सुलाना चाहते हैं, तो सह-स्लीपर एक बहुत अच्छा विकल्प है। यह तीन तरफ से बंद होता है, लेकिन चौथा सिरा आपके बिस्तर से जुड़ा होता है। इस तरह, बच्चा आपके बगल में भी रहता है और उसे सोने के लिए पर्याप्त जगह भी मिल जाती है।
जरूर पढ़े – नवजात बच्चे को जल्दी सुलाने के नुस्खे
18पालने के गद्दे
बच्चे की पालने के शुरुआती गद्दे कठोर होने चाहिए। बाल रोग विशेषज्ञ और ऑर्थोपेडिक्स इस बात पर जोर देते हैं। कठोर गद्दे बच्चे को आवश्यक आर्थोपेडिक समर्थन प्रदान करते हैं। गद्दों के कवर, गद्दों को साफ रखने में काफी सहायक होते हैं। यह कवर प्राकृतिक सामग्री का इस्तेमाल करके बनाए जाते हैं। इसलिए, इनके इस्तेमाल से बच्चे को किसी तरह की कोई असुविधा नहीं होती। इसलिए, अपने शिशु के लिए एक नया गद्दा खरीदें। ध्यान रखें की गद्दा मजबूत हो और बिस्तर की संरचना में बिल्कुल फिट आ जाए।
19झूला
उम्मीद है आप जानते ही होंगे कि शिशु को झूला झुलाया जाना बहुत पसंद आता है। कुछ मिनटों तक झुलाया गया झूला, न केवल रोते हुए बच्चे को शांत करने में मददगार साबित होता है, बल्कि उसे सुला भी देता है। तो, आपको एक झूला खरीदने पर भी विचार करना चाहिए। बाजार में झूलों के विकल्प उपलब्ध हैं और आप बजट के हिसाब से बिजली से चलने वाला या बिना बिजली वाला, कोई भी झूला चुन सकते हैं।
20डिजिटल थर्मामीटर
डिजिटल थर्मामीटर सबसे सटीक और सुरक्षित थर्मामीटर के रूप में जाना जाता है।
एक्यूश्योर नों-कांटेक्ट थर्मामीटर #FR 800 – इस्तेमाल करने के बाद समीक्षा
हमारे एक पुराने लेख में, हमने पारा आधारित थर्मामीटर के उपयोग से होने वाले खतरों के बारे में आपको पहले ही अवगत करवाया था। इसके अलावा, एक नवजात शिशु के मामले में, पारा आधारित थर्मामीटर का उपयोग करना कितना कठिन होता है, यह हम सभी जानते हैं।
21कार की सीट
Auto Amazon Links: No products found.
कुछ देशों में – उदाहरण के लिए, अमेरिका में – अगर आपकी गाड़ी में बेबी कार सीट नहीं है, तो अस्पताल आपको नवजात शिशु को घर ले जाने की अनुमति नहीं देगा। हालांकि, भारत जैसे देशों में ऐसा कोई नियम नहीं है, फिर भी, हमें एक शिशु कार सीट खरीदनी होगी जो न केवल नवजात शिशु की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यात्रा के दौरान भी आपके आराम के लिए है।
आर फॉर रैबिट की जैक एन जिल कनवर्टिबल बेबी कार सीट – इस्तेमाल के बाद समीक्षा
22स्ट्रोलर
बेबी कार सीट की तरह स्ट्रोलर भी बहुत उपयोगी है क्योंकि हर समय बच्चे को अपनी गोद में उठाकर घुमाना बहुत मुश्किल होता है। अतः, कम-से-कम जब तक बच्चा खुद से चलने नहीं लग जाता, आपको एक स्ट्रोलर की आवश्यकता रहती है। ऐसे बहुत से माता-पिता हैं, जो इसे दो साल की उम्र के बाद भी इस्तेमाल करते रहते हैं।
लवलैप टूटी-फ्रूटी बेबी स्ट्रोलर – इस्तेमाल के बाद समीक्षा
23बच्चे के कमरे के लिए ऑडियो या वीडियो मॉनीटर
आप हर समय अपने बच्चे के आस-पास नहीं रह सकते क्योंकि एक बार जब आप अपने सामान्य स्वास्थ्य पर वापस आ जाते हैं, तो आपको अपने बच्चे की देखभाल के अलावा कई अन्य घरेलू चीजों से निपटना पड़ता है।
ऐसे समय में, आप एक ही समय में दो स्थानों पर नहीं हो सकते हैं। और, आप अपने बच्चे की सुरक्षा को भी नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं। यहां, आपको कुछ ऑडियो या वीडियो मॉनिटर की आवश्यकता महसूस होती है जो आपके बच्चे के हर कदम को ट्रैक करने में सक्षम है।
किसी भी तरह के ऑडियो या वीडियो मॉनीटर के लिए इंटरनेट पर ढूंढे। मुझे यकीन है कि आपको इनके बहुत सारे विकल्प मिल जाएंगे।
जरूर पढ़े – बच्चे को बिस्तर से गिरने से रोकने के लिए क्या करना चाहिए
इन सब चीजों के अलावा, मनोविज्ञान विशेषज्ञों के मुताबिक कमरे का फर्नीचर कैसा है, कमरे की रूपरेखा कैसी है, कमरे की दीवारों का रंग कैसा है, कमरे में लगाए गए पर्दों का रंग इत्यादि, बच्चे के मनोविज्ञान पर बहुत असर डालती है। इसलिए, अगर आपका बजट अनुमति देता है, तो आपको शिशु के कमरे पर भी थोड़ा काम करना चाहिए। इस विषय पर आप हमारा लेख बच्चे का कमरा कैसे सजाएं, जरूर पढ़ें।
नवजात शिशु के लिए खरीदे जाने वाले सामान की इस लिस्ट में अगर कोई चीज छूट गई हो, तो कृपया हमें जरूर बताएं।
Do you need more help?
क्या आपको और मदद चाहिए?
- Write a Comment
- Write a Review
- Ask a Question
Be kind to others. False language, promotions, personal attacks, and spam will be removed.Ask questions if any, by visiting Ask a Question section.
दूसरों के प्रति उदार रहें, अभद्र भाषा का प्रयोग ना करें और किसी भी तरह का प्रचार ना करें।
यदि कोई प्रश्न हो तो, अपना प्रश्न पूछें सेक्शन पर जाएं।
सबसे पहले अपना अनुभव बाँटे।