
सारांश
जब आपके शिशु का पेट सख्त या फुला हुआ हो, वह दर्द की वजह से बैचेन हो, बार-बार गैस निकल रहा हो, या फिर बार-बार डकार मार रहा हो, तो आपको समझ जाना चाहिए उसे पेट की गैस की समस्या है। नए माता-पिता के लिए गैसी शिशु से निपटना सबसे मुश्किल कामों में से एक है। यह ई-पुस्तक आपको नवजात शिशुओं में पेट की गैस की समस्या के कारण, संकेत, एवं घरेलु उपचारों के बारे में और अधिक जानकारी देने की एक कोशिश मात्र है।
मुख्य आकर्षण
- नवजात शिशुओं में पेट की गैस की समस्या क्या है?
- नवजात शिशुओं में पेट की गैस की समस्या के सामान्य कारण क्या हैं?
- गैसी बेबी के लक्षण क्या हैं?
- नवजात शिशुओं में पेट की गैस की समस्या को कैसे हल किया जाए?
सबसे पहले अपना अनुभव बाँटे।